BPSC 70th re-exam की खान सर क्यों कर रहें मांग, बेतिया से क्या है इसका कनेक्शन, देखिए वीडियो
BPSC 70th re-exam खान सर ने अभ्यर्थियों के समर्थन में हर कदम उनके साथ चलने की बात कही. उन्होंने दो दिन पहले धरनास्थल पर हुए पुलिस लाठीचार्ज को जुल्म करार दिया था.
BPSC 70th re-exam की बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ साथ राजनीतिक दल के नेता और कोचिंग संचालक क्यों मांग कर रहे हैं. खान सर स्वंय आज (शुक्रवार 27 दिसंबर) को इसका खुलासा किया. उन्होंने कहा कि आयोग को BPSC 70th का परीक्षा सीसीटीवी फुटेज जारी कर देना चाहिए. ताकि जो उसपर आरोप लग रहे हैं वह फर्जी साबित हो जाए. लेकिन, आयोग ऐसा नहीं कर रही है. इससे साफ है कि दाल में कुछ काला है.
खान सर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पटना ही नहीं बेतिया में भी प्रश्न पत्र बांटने में गड़बड़ी हुई है. बेतिया के जीवन इंटरनेशनल स्कूल की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वहां का पूरा सीसीटीवी फुटेज आयोग को शेयर करना चाहिए. लेकिन आयोग ऐसा क्यों नहीं कर रही. यह समझ में नहीं आ रहा है.
खान सर ने कहा कि आयोग धांधली का प्रमाण बीपीएससी अभ्यर्थियों से मांग रही है, जबकि सारे साक्ष्य उनके पास और उनके अधीन है. उन्होंने आगे कहा कि आयोग अगर छात्रों की बात नहीं सुनती है तो तमाम किस्म के सबूतों के साथ कोर्ट में परीक्षा को चुनौती दी जायेगी. खान सर ने अभ्यर्थियों के समर्थन में हर कदम उनके साथ चलने की बात कही. उन्होंने दो दिन पहले धरनास्थल पर हुए पुलिस लाठीचार्ज को जुल्म करार दिया था. देखिए वीडियो…
ये भी पढ़ें… BPSC 70th Exam: कोचिंग संचालकों पर लगा बीपीएससी अभ्यर्थियों को उकसाने का आरोप,देखिए वीडियो