बीपीएससी 70वीं पुनर्परीक्षा : बाधा उत्पन्न होने की आशंका को देखते हुए धारा 163 लागू
बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए बापू परीक्षा परिसर की रद्द परीक्षा चार जनवरी को होगी. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है
संवाददाता, पटना बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए बापू परीक्षा परिसर की रद्द परीक्षा चार जनवरी को होगी. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा 12 बजे से दो बजे दोपहर तक आयोजित की जायेगी. इसके लिए शहर में 22 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारी पूरी कर ली है. अनुमंडल दंडाधिकारी गौरव कुमार ने बताया है कि परीक्षा केंद्र पर असामाजिक तत्व व अन्य कानून विरोधी व्यक्तियों द्वारा बाधा उत्पन्न होने की प्रबल संभावना को देखते हुए निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित तिथियों को परीक्षा शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराना है. इसके लिए परीक्षा केंद्र के 100 मीटर के अंदर धारा 163 लगायी गयी है. परीक्षा केंद्र के पास कोई भी प्रदर्शन या जुलूस, हथियार व रोशनी सहित लाउडस्पीकर बजाना निषेध रहेगा. परीक्षा कार्य में लगे कोई भी व्यक्तियों को मोबाइल व सेलुलर फोन रखना व उपयोग करना प्रतिबंधित रहेगा. परीक्षा केंद्र के आसपास 100 मीटर के अंदर जिरौक्स, साइबर कैफे की दुकानें बंद रहेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है