14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीपीएससी : 10 वर्षों के बाद सभी टॉपर हिंदी माध्यम के

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 69वीं का रिजल्ट जारी हो गया. परीक्षाओं में हिंदी का बोलबाला रहा है.

पहले, दूसरे व तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी बीटेक -टॉप 10 में शामिल अभ्यर्थी नौकरी के साथ तैयारी भी जारी रखी अनुराग प्रधान, पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 69वीं का रिजल्ट जारी हो गया. परीक्षाओं में हिंदी का बोलबाला रहा है. 10 वर्षों के बाद हिंदी माध्यम से सभी टॉपर बने. टॉप 10 में शामिल सभी उम्मीदवारों ने हिंदी माध्यम से एग्जाम दिये थे. इन सभी टॉपर का इंटरव्यू माध्यम भी हिंदी रहा. बीपीएससी टॉप थ्री में शामिल तीनों उम्मीदवार बीटेक हैं, लेकिन उन्होंने अपना एग्जाम हिंदी में दिया. गौरतलब है कि टॉप 10 में शामिल सभी स्टूडेंट्स की प्रारंभिक पढ़ाई भी हिंदी माध्यम से हुई है. छठा रैंक प्राप्त करने वाली क्रांति केवल 12वीं सीबीएसइ बोर्ड से की, जबकि 10वीं की पढ़ाई भी इनकी हिंदी माध्यम से हुई. चौथे स्थान पर रहने वाले पवन कुमार कहते हैं कि शुरुआत से ही हिंदी पर पकड़ थी. समझने और लिखने में हिंदी सही थी. यही कारण रहा कि मुख्य परीक्षा मैंने हिंदी में लिखा था. इंटरव्यू भी हिंदी में हुई. सबसे अच्छी बात यह रही कि यहां भाषा को लेकर कोई बंधन नहीं था. इस कारण परेशानी नहीं हुई. वहीं, 10वीं रैंक प्राप्त करने वाले नीरज कुमार ने कहा कि भाषा को लेकर डरने की जरूरत नहीं है. मुझे लिखित परीक्षा से लेकर इंटरव्यू तक में भाषा को लेकर बैरियर नहीं रहा. मैंने इस एग्जाम में अनुभव किया. पूरे एग्जाम के दौरान भाषा को लेकर मुझे कोई परेशानी नहीं हुई. बीपीएससी तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स भाषा को लेकर परेशान न हों. एग्जाम पर फोकस करें. टॉप-10 में कई अभ्यर्थी नौकरी के साथ पढ़ाई भी रखा जारी 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के टॉप 10 में शामिल पांच अभ्यर्थियों ने नौकरी के साथ पढ़ाई जारी रखी. फर्स्ट टॉपर उज्ज्वल कुमार उपकर वैशाली जिले के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले शिवम तिवारी प्रयागराज के कौशांबी में समाज कल्याण विभाग में संविदा पर कोर्स को-ऑर्डिनेटर के पद पर कार्यरत हैं. पांचवां स्थान प्राप्त करने वाले विनीत आनंद रेलवे में तकनीशियन की नौकरी करते थे. आठवां स्थान प्राप्त करने वाले राजन भारती राजगीर में दारोगा की ट्रेनिंग कर रहे थे. नौवां रैंक प्राप्त करने वाले चंदन कुमार पोस्टल डिपार्टमेंट, गया डिविजन में तैनात हैं. ये सभी नौकरी की जिम्मेदारियों के साथ-साथ पढ़ाई भी कर रहे थे. टॉपर्स ने कहा कि नौकरी के साथ-साथ चार-पांच घंटे नियमित पढ़ाई करता था. रैंक:टॉपर: ऑनर्स विषय 1.उज्ज्वल कुमार: बीटेक (एनआइटी उत्तराखंड) 2.सर्वेश कुमार: बीटेक (एनआइटी अगरतल्ला) 3.शिवम तिवारी: बीटेक (इलाहाबाद) 4.पवन कुमार: राजनीति विज्ञान(डीयू) 5.विनीत आनंद: हिस्ट्री (डीयू) 6.क्रांति कुमारी: केमिस्ट्री (एसएसएलएनटी धनबाद) 7.संदीप कुमार सिंह: हिस्ट्री (कमला राय कॉलेज गोपालगंज) 8.राजन भारती: भूगोल (पटना यूनिवर्सिटी) 9.चंदन कुमार: हिस्ट्री (मगध यूनिवर्सिटी) 10.नीरज कुमार: अर्थशास्त्र (एएनएस कॉलेज बाढ़, एमयू)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें