Video: BPSC अभ्यर्थियों को तेजस्वी के बाद मिला पप्पू यादव का समर्थन, अब होगी आर पार की लड़ाई

BPSC अभ्यर्थियों को तेजस्वी यादव के बाद अब पूर्णियां सांसद पप्पू यादव का समर्थन मिल गया है. इसके साथ ही धरने पर बैठे BPSC अभ्यर्थी अब आर पार की लड़ाई करने की तैयारी कर रहे हैं. इनका कहना है कि हमारी मांग सही है. इसलिए बिहार लोक सेवा आयोग और सरकार को हमारी मांगे मान लेनी चाहिए.

By RajeshKumar Ojha | December 24, 2024 12:51 PM

BPSC अभ्यर्थियों को तेजस्वी यादव के बाद अब पप्पू यादव का भी समर्थन मिल गया है. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव सोमवार की आधी रात को BPSC अभ्यर्थियों के साथ धरने पर बैठ गए. पप्पू यादव ने BPSC अभ्यर्थियों से स्पष्ट कहा है कि आयोग अगर छात्रों की बात नहीं सुनेगी तो अब आर पार की लड़ाई होगी. कहा जा रहा है कि धरने पर बैठके अभ्यर्थी अब इसको लेकर गोलबंदी होने लगे हैं. इनका कहना है कि अगर एक दो दिनों के अंदर बीपीएससी इसपर फैसला नहीं लेती है तो आर पार की हम लड़ाई लड़ेंगे.

गर्दनीबाग अस्पताल में हंगामा

बीपीएससी अभ्यर्थियों ने कहा कि हमने सोमवार को गर्दनीबाग अस्पताल में अपनी ताकत दिखा चुके हैं. हम एकजुट हैं और अब आर पार की लड़ई की तैयारी कर रहे हैं. हमारी मांगे उचित है. इसलिए सरकार और आयोग को इसे माननी पड़ेगी. बता दे कि सोमवार को बीपीएससी अभ्यर्थियों ने गर्दनीबाग अस्पताल में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ किया था. दरअसल, शाम सवा पांच बजे धरना पर बैठे एक बीपीएससी अभ्यर्थी की तबीयत बिगड़ गई थी. वे उसका इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. वे अपने साथी के इलाज के लिए नर्स और डॉक्टर को जबरदस्ती बाहर चलकर देखने को कह रहे थे.

वे जब ऐसा करने से इंकार किया तो वे हंगामा करने लगे. सीएस सीमा कुमारी के साथ भी उपद्रवी अभ्यर्थियों ने बदसलूकी की थी. हंगामा कर रहे छात्रों ने अस्पताल का खिड़की और पर्दा को उखाड़ दिया. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर गर्दनीबाग थाने की पुलिस पहुंची और लाठीचार्ज कर सभी को भगाया था. इस भगदड़ में गिरने की वजह से तीन प्रदर्शनकारी पूर्वी चंपारण निवासी राहुल कुमार राघोपुर का आशुतोष आनंद और सुनामी गुरू उर्फ सुजीत जख्मी हो गये थे. जिन्हें आनन-फानन में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि तीनों की हालत सामान्य है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Video-2024-12-24-at-12.33.15.mp4

बीपीएससी अभ्यर्थियों का क्या है प्लान

बीपीएससी अभ्यर्थी आज अपनी बैठक कर अपने आगे की रणनीति पर विचार करेंगे. सूत्रों का कहना है कि ये लोग अब अपना आंदोलन धरना से लेकर सड़क तक कर सकते हैं. इसके लिए बीपीएससी अभ्यर्थियों ने आरजेडी से भी आज समर्थन मांग सकते हैं. बता दें आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पहले ही बीपीएससी अभ्यर्थियों को अपना समर्थन दे चुके हैं. इधर, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव सोमवार की आधी रात से बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ धरने पर बैठे हैं. इससे अब लग रहा है कि बीपीएससी अभ्यर्थियों का आंदोलन अब और उग्र हो सकता है.

BPSC अभ्यर्थियों की क्या है मांग

BPSC अभ्यर्थियों ने कहा कि हमारी सिर्फ एक ही मांग है कि 70वीं बीपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा का दोबारा से आयोजन हो. इसके अलावा मेरी कोई और डिमांड नहीं है. अनशन पर बैठे छात्रों की तबीयत बिगड़ने लगी है. कई साथी को हॉस्पिटल एडमिट करना पड़ा है.

ये भी पढ़ें.. Bihar News: दरभंगा एनएच को केंद्र सरकार की मिली मंजूरी, इस शहरों का सफर होगा आसान

Next Article

Exit mobile version