BPSC असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के मेंस एग्जाम के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, PT में 1696 छात्र हुए सफल
BPSC असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के मेंस परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक छात्र आयोग की आधिकारिक वेबसाईट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 28 अक्टूबर है.
BPSC AAO Mains Exam : बीपीएससी के अससिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम आयोग ने सोमवार को जारी कर दिया है. इस परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी मंगलवार 18 अक्टूबर से मुख्य परीक्षा (MAINS) के लिए आवेदन कर सकेंगे. आवेदन क आखिरी तिथि 28 अक्टूबर होगी. आवेदन फॉर्म में आरक्षण कोटी और वैकल्पिक विषय को एडिट करने के लिए 24 से 28 अक्टूबर तक का वक्त दिया गया है.
यहां करें आवेदन
परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक छात्र आयोग की आधिकारिक वेबसाईट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को इस बात का ध्यान रखना होगा की आवेदन की आखिरी तारीख 28 अक्टूबर है. इसके बीत जाने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार्य नहीं होगा. इसलिए जरूरी है कि समय रहते आवेदन कर दिया जाये. मुख्य लिखित परीक्षा 5 से 7 नवंबर के बीच आयोजित की जाएगी.
आवेदन शुल्क
परीक्षा में आवेदन करने के लिए सामान्य अभियार्थियों को 750 रुपये जमा करने होंगे तो वहीं बिहार के अनुसूचित जाती और जनजाति के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये रखा गया है. बिहार की सभी महिला उम्मीदवारों के लिए भी आवेदन की राशि 200 रुपये है. दिव्यंगों के लिए 200 रुपए तो वहीं अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये रखा गया है.
आरक्षण के अनुसार चयनित अभ्यर्थी
-
अनारक्षित – 819
-
ईडब्ल्यूएस – 199
-
एससी – 259
-
एसटी – 21
-
ईबीसी – 321
-
बीसी – 220
-
बीसी (महिला) – 53
-
कुल- 1696
कट ऑफ अंक
-
अनारक्षित – 94
-
अनारक्षित (महिला) – 87
-
ईडब्ल्यूएस – 88
-
ईडब्ल्यूएस (महिला) – 82
-
एससी – 80
-
एससी (महिला) – 67
-
एसटी – 68
-
ईबीसी – 86
-
ईबीसी (महिला) – 78
-
बीसी – 90
138 पदों पर होनी है नियुक्ति
20 अगस्त को आयोजित हुई बीपीएससी असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर प्रीलिम्स परीक्षा के लिए 11531 अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. इस परीक्षा में कुल 1696 छात्रों का चयन हुआ है. जो की अब अससिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के 138 पद के लिए मेंस परीक्षा देंगे. प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाईट पर जा कर चेक कर सकते हैं. वेबसाईट पर एक पीडीएफ़ जारी किया गया है. इस पीडीएफ़ में सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर दिए गए हैं.