बीपीएससी अभ्यर्थियों ने जेपी गोलंबर पर तोड़ी बैरिकेडिंग, दो घंटे तक जाम रहा डाकबंगला चौराहा

बीपीएससी 70वीं परीक्षा दोबारा करवाने को लेकर शुक्रवार को बीपीएससी अभ्यर्थियों ने गांधी मैदान से डाकबंगला तक जमकर प्रदर्शन किया

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 7:08 PM

-छात्रों के समर्थन में पहुंचे महागठबंधन के कई नेता

संवाददाता, पटना बीपीएससी 70वीं परीक्षा दोबारा करवाने को लेकर शुक्रवार को बीपीएससी अभ्यर्थियों ने गांधी मैदान से डाकबंगला तक जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान अभ्यर्थियों ने दोपहर एक बजे से लेकर शाम तीन बजे तक चौराहे को घेरे रखा. इससे डाकबंगला चौराहा से गांधी मैदान आने-जाने वाला दोनों लेन और भट्टाचार्या रोड की ओर जाने वाला एक लेन बंद रहा. शाम तीन बजे के बाद पुलिस के समझाने के बाद स्थिति सामान्य हो सकी. प्रदर्शनकारी वापस गांधी मैदान लौट गये. मालूम हो कि गांधी मैदान में बीते गुरुवार से प्रदर्शन चल रहा है. शुक्रवार की सुबह 11 बजे विभिन्न छात्र संगठनों से जुड़े छात्र सीएम आवास को घेरने के लिए गांधी मैदान से निकले थे. करीब 1500 की संख्या में छात्र जेपी गोलंबर पहुंचे. वहां पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोका. पुलिस की तरफ से छात्रों को वापस जाने की चेतावनी दी गयी. बावजूद इसके छात्र नहीं माने और जेपी गोलंबर पर पुलिस की ओर से लगायी बैरिकेडिंग को तोड़ कर आगे बढ़ गये. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का मुक्की भी हुई. मालूम हो कि बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन, ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन, एनएसयूआइ, ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन आदि संगठनों ने गांधी मैदान से सीएम आवास तक घेराव मार्च निकाला था.

माले विधायकों ने दिया समर्थन

गांधी मैदान जेपी गोलंबर से निकलकर डाक बंगला चौराहा पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारे लगाये, जिसमें लगातार बीपीएससी 70वीं परीक्षा दोबारा करवाने की मांग करने लगे. डाक बंगला चौराहा पर प्रदर्शनकारियों को आगे जाने से रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल के द्वारा बैरिकेडिंग की गयी थी, जिससे प्रदर्शन कर रहे हजारों अभ्यर्थियों ने बार-बार बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की. लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाये. इस प्रदर्शन में माले के विधायक महबूब आलम, संदीप सौरभ, अमरजीत कुशवाहा कांग्रेस नेता शकील अहमद व अन्य महागठबंधन के नेता भी शामिल थे.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version