बीपीएससी अभ्यर्थियों ने गर्दनीबाग अस्पताल में की जमकर तोड़फोड़, नर्स और डॉक्टर को बाहर ले जाने का किया प्रयास

BPSC Candidates Vandalized Gardnibagh Hospital: परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों ने गर्दनीबाग अस्पताल में तोड़फोड़ की. इस दौरान अभ्यर्थियों ने नर्स और डॉक्टर से बदसलूकी की.

By Paritosh Shahi | December 23, 2024 9:31 PM
an image

BPSC candidates vandalized Gardnibagh hospital: बीपीएससी अभ्यर्थियों ने गर्दनीबाग अस्पताल में सोमवार की शाम सवा पांच बजे धरना पर बैठे जमकर तोड़फोड़ की. नर्स और डॉक्टर को जबरदस्ती बाहर ले जाने का प्रयास किया गया. समझाने आयी सीएस सीमा कुमारी के साथ भी उपद्रवी अभ्यर्थियों ने बदसलूकी की. उपद्रवी ने अस्पताल का खिड़की और पर्दा को उखाड़ दिया. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर गर्दनीबाग थाने की पुलिस पहुंची और लाठीचार्ज कर सभी को खदेड़ दिया. भगदड़ में गिरने की वजह से तीन प्रदर्शनकारी पूर्वी चंपारण निवासी राहुल कुमार राघोपुर का आशुतोष आनंद और सुनामी गुरू उर्फ सुजीत जख्मी हो गये, जिन्हें आनन-फानन में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि तीनों की हालत सामान्य है. घटना के दौरान अस्पताल में सैकड़ों की संख्या में मरीज थे. मौके पर भगदड़ मच गयी. डॉक्टरों और नर्सों के साथ बदसलूकी की गयी. इस बात की जानकारी सीएस सीमा कुमारी ने दी.

नर्स और डॉक्टर को बाहर इलाज करने के लिए चलने को कह रहे थे उपद्रवी

सीएस ने बताया कि शाम पहले 20 की संख्या में धरना पर बैठे प्रदर्शनकारी अस्पताल में आये. डॉक्टर और नर्स से कहा कि बाहर एक बीपीएससी अभ्यर्थी की तबीयत खराब है चलिए बाहर इलाज करना है. नर्स और डॉक्टर ने बाहर जाने से इनकार करते हुए कहा कि जिनका तबीयत खराब है उसे लेकर अस्पताल आइये. इस बात पर अभ्यर्थी भड़क गए और चले गये. बाद में 100 की संख्या में आकर सभी तोड़फोड़ करने लगे. नर्स और डॉक्टर को बाहर जबरदस्ती ले जाने का प्रयास किया गया. यही नहीं जब बीच बचाओ में मैं पहुंची तो बदसलूकी की गयी.

कई कोचिंग संस्थान के खिलाफ केस दर्ज, चल रही छापेमारी

गर्दनीबाग थानाध्यक्ष ने डीजीपी और एसएसपी को पत्र लिखकर बताया कि यहां पर प्रदर्शनकारियों को कुछ कोचिंग संस्थान के संचालक प्रदर्शन को लेकर उकसा रहे है. कार्यालय का घेराव करने के लिए भड़काया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने अफवाह फैलाने और उकसाने के आरोप में रमांशु क्लासेज के रमांशु कुमार, सुनामी जीएस गुरु सुजीत, ज्ञान बिन्दु जीएस क्लासेज के रौशन आनंद, तथाकथित छात्र नेता दिलिप कुमार, परफेक्सन जीएस के चंदन प्रिय एवं कौटिल्या जीएस के प्रवीण कुमार और प्रदीप कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें: BPSC 70th Exam: तेजस्वी ने CM नीतीश को भेजी चिट्ठी

Exit mobile version