BPSC Paper Leak की खबरों के बीच अध्यक्ष का बड़ा बयान, बोले- परीक्षा पारदर्शिता और सुरक्षा के बीच हुआ आयोजित

BPSC Paper Leak: बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के दौरान कथित तौर पर प्रश्नपत्र लीक होने की खबरों ने हड़कंप मचा दिया. पेपर कैंसिल करने की मांग को लेकर पटना में प्रदर्शन कर रहे एक छात्र को डीएम ने थप्पड़ मार दिया.

By Paritosh Shahi | December 13, 2024 7:22 PM

BPSC Paper Leak: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के दौरान कथित तौर पर प्रश्नपत्र लीक होने की खबरों ने हड़कंप मचा दिया. प्रश्नपत्र लीक के दावों के बाद छात्रों ने पटना के बापू सभागार में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी छात्रों ने आयोग से जवाबदेही की मांग की. हालांकि आयोग ने इन दावों को शरारती तत्वों की करतूत बताते हुए पूरी तरह खारिज कर दिया है. शुक्रवार को दोपहर 12 बजे शुरू हुई बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया. परीक्षा के बीच दोपहर एक बजे के बाद सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र लीक होने के दावे सामने आए. इस घटना के बाद पटना के बापू सभागार में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.

डीएम ने छात्र को मारा थप्पड़

बीपीएससी परीक्षार्थियों के हंगामे को संभालने के लिए जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह पटना एसएसपी राजीव मिश्रा के साथ मौके पर पहुंचे थे. अधिकारियों की ओर से छात्रों को समझाया जा रहा था तभी इस बीच पटना के डीएम ने हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों में से एक छात्र को थप्पड़ मार दिया.

पेपर लीक की खबरों को बताया अफवाह

बीपीएससी ने पेपर लीक की खबरों को अफवाह करार दिया है. आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने कहा कि परीक्षा पूरी पारदर्शिता और कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि प्रश्नपत्र अलग-अलग राज्यों से प्रिंट कराए गए थे और परीक्षा शुरू होने से तीन घंटे पहले लॉटरी के जरिए तय किया गया था कि किस केंद्र पर कौन सा सेट भेजा जाएगा.

बीपीएससी ने कहा कि पेपर लीक की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. आयोग ने परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए पहले ही सभी उपाय किए थे. पेपर लीक के दावों को लेकर स्थिति साफ होने में समय लगेगा, लेकिन आयोग ने छात्रों और अभिभावकों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.

912 केंद्रों पर हुआ परीक्षा का आयोजन

बीपीएससी द्वारा आयोजित 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन शुक्रवार को बिहार के 912 केंद्रों पर किया गया. राजधानी पटना में 60 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन हुआ. इस परीक्षा के लिए चार लाख 83 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. परीक्षा एक ही शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक हुई.

इसे भी पढ़ें: Chirag Paswan लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, मोदी के हनुमान ने किया बड़ा ऐलान

Next Article

Exit mobile version