संवाददाता, पटना
बीपीएससी छात्रों के प्रदर्शन के बीच बिहार लोक सेवा आयोग के चेयरमैन परमार रवि मनुभाई ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की है. इस मुलाकात में उन्होंने पूरी स्थिति से राज्यपाल को अवगत कराया है. आयोग अभी भी दोबारा परीक्षा कराने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं है. मुलाकात के बाद बीपीएससी के चेयरमैन राजभवन से निकले, लेकिन उन्होंने मीडिया के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया. उन्होंने इस पूरे मामले पर राज्यपाल को परीक्षा से जुड़ी पूरी जानकारी दी है. बीपीएससी 70वीं संयुक्त परीक्षा 2024 को रद्द करने को लेकर अभ्यर्थी पिछले 12 दिनों से पटना में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बीपीएससी के अभ्यर्थियों के प्रदर्शन पर रविवार को लाठीचार्ज के बाद इस विरोध प्रदर्शन ने राजनीतिक रंग ले लिया है.छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव से की मुलाकात
छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव से मुलाकात की. मुलाकात के बाद छात्रों ने कहा कि मुख्य सचिव ने उन लोगों की बातों को बहुत आराम से सुना और समझा है. उन्होंने (मुख्य सचिव) यह भी कहा कि हम लोग चीजों को समझ रहे हैं. छात्रों ने कहा कि अब फैसला उनके हाथ में है. वो जो फैसला लेते हैं उसके बाद आगे हम लोग तय करेंगे. हम लोग अभी आंदोलन में बैठे रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है