BPSC : विरोध के दौरान गिरफ्तार छात्र नेता दिलीप को मिली जमानत

बीपीएससी की आगामी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध को लेकर हुए आंदोलन के दौरान गिरफ्तार छात्र नेता दिलीप कुमार को पटना की एक अदालत ने मंगलवार को जमानत दे दी

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 6:19 PM

न्यायालय संवाददाता, पटना बीपीएससी की आगामी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध को लेकर हुए आंदोलन के दौरान गिरफ्तार छात्र नेता दिलीप कुमार को पटना की एक अदालत ने मंगलवार को जमानत दे दी. अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय आफताब आलम ने इस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजे गये अभियुक्त दिलीप कुमार की ओर से दाखिल की गयी याचिका पर उसके वकील विजय आनंद और सरकारी वकील को सुनने के बाद उसे 10-10 हजार रुपये के दो जमानतदारों के साथ इसी राशि का निजी बंधपत्र दाखिल करने पर जमानत पर मुक्त किये जाने का आदेश दिया. अदालत ने इस अभियुक्त को इस शर्त पर जमानत दी है कि वह किसी भी गवाह को धमकायेंगे नहीं और किसी भी तरह से साक्ष्य के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगे और अनुसंधान में मदद करेंगे. गौरतलब है कि आगामी बीपीएससी की परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन की नीति का विरोध करते हुए अभ्यर्थियों ने पिछले दिनों आंदोलन किया था. आंदोलन के दौरान पुलिस ने इस अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. पटना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में पटना के सचिवालय थाना में मुकदमा संख्या 183/ 2024 के रूप में एक प्राथमिकी दर्ज की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version