BPSC ने इन 13 अभ्यर्थियों को किया प्रतिबंधित, जाने क्या है मामला

BPSC: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं पीटी परीक्षा में गड़बड़ी के मामले में 13 अभ्यर्थियों को निष्कासित किया है. परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने इस फैसले की जानकारी दी और कहा कि जिम्मेदार व्यक्तियों पर भी कार्रवाई की जाएगी. 21,786 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जिनमें विभिन्न वर्गों से उम्मीदवार शामिल हैं.

By Anshuman Parashar | January 24, 2025 8:13 PM
an image

BPSC: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं पीटी परीक्षा में हुई गड़बड़ी के मामले में 13 अभ्यर्थियों को निष्कासित कर दिया है. परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने इस फैसले की जानकारी दी और कहा कि परीक्षा के दौरान हुई गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों पर भी कार्रवाई की जाएगी.

विभिन्न श्रेणियों से पास हुए 21,786 अभ्यर्थी

राजेश कुमार सिंह ने यह भी बताया कि BPSC 70वीं पीटी परीक्षा में 21,786 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. इनमें से ईडब्ल्यूएस वर्ग से 2149, अनुसूचित जाति से 3295 और पिछड़ा वर्ग से 2793 अभ्यर्थी शामिल हैं. अगले महीने अप्रैल में होने वाली मेंस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की तैयारियां तेज हो गई हैं.

परीक्षा में अफवाहों और गलत जानकारी का सामना

राजेश कुमार सिंह ने परीक्षा के दौरान फैलाए गए कई भ्रमों का भी जिक्र किया. खासकर, यह अफवाह उड़ी थी कि परीक्षा में सवाल बहुत आसान थे. हालांकि, एक विशेष सवाल, जिसमें श्रेयसी सिंह से संबंधित प्रश्न था, ने यह साबित कर दिया कि सवाल आसान नहीं थे. 1.70 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने गलत उत्तर दिया, और केवल एक उम्मीदवार को 120 अंक मिले.

अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

उन्होंने कहा कि जो लोग गलत जानकारी और अफवाहें फैला रहे हैं, उनके खिलाफ तीन से पांच साल तक की सजा का प्रावधान है. यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए है कि परीक्षा प्रक्रिया में कोई भी गड़बड़ी न हो.

ये भी पढ़े: पटना समेत इन जिलों के शिक्षकों पर लटक रही तलवार, जल्द कर ले ये काम वरना जा सकती है नौकरी

हाईकोर्ट में सुनवाई जारी: परीक्षा की वैधता पर निर्णय

इस बीच, 70वीं BPSC परीक्षा के बाद पटना हाईकोर्ट में परीक्षा की वैधता को लेकर सुनवाई जारी है. अगर अनियमितता पाई जाती है, तो आयोग के फैसले रद्द किए जा सकते हैं. अगर कोई अनियमितता साबित नहीं होती है, तो आयोग के फैसले पूरे तरह से लागू रहेंगे.

Exit mobile version