23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीपीएससी : किसी भी हाल में रद्द नहीं होगी परीक्षा, अप्रैल में मुख्य परीक्षा : परीक्षा नियंत्रक

बीपीएससी ने कहा कि 13 दिसंबर को राज्य भर के कई केंद्रों पर आयोजित 70वीं एकीकृत संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा 2024 रद्द नहीं होगी

-तीन लाख से अधिक परीक्षार्थी मुख्य परीक्षा की तैयारी में जुट गये हैं

संवाददाता, पटना

बीपीएससी ने कहा कि 13 दिसंबर को राज्य भर के कई केंद्रों पर आयोजित 70वीं एकीकृत संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा 2024 रद्द नहीं होगी. केवल बापू परीक्षा परिसर केंद्र पर परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए दोबारा परीक्षा चार जनवरी को आयोजित की जायेगी. लगभग 12 हजार परीक्षार्थी इस दोबारा परीक्षा में शामिल होंगे. किसी भी हालत में परीक्षा रद्द नहीं होगी. परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि बहुत बड़ी संख्या में परीक्षा रद्द नहीं करने को लेकर रोज मेल आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के मेहनती युवा परीक्षार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए आयोग की पूरी पीठ ने बापू परीक्षा परिसर में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की परीक्षा फिर से आयोजित करने का फैसला किया है. कुछ उपद्रवी तत्वों के कारण 3,24,298 युवाओं का भविष्य खतरे में नहीं डाला जा सकता. 70वीं एकीकृत संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा के सभी परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि वे अप्रैल 2025 में होने वाली मुख्य परीक्षा की तैयारी करें. सभी परीक्षार्थियों को अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. 912 में 911 केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा हुई. कहीं से कोई शिकायत नहीं मिली है. पूरी परीक्षा रद्द नहीं होगी.

हम किसकी तरफ देखें, तीन लाख या फिर दो हजार परीक्षार्थियों को : परीक्षा नियंत्रक

बीपीएससी परीक्षा के विरोध प्रदर्शन को लेकर परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि अलग-अलग तरह के आरोप लगाये जा रहे हैं, लेकिन कोई भी हमारे पास साक्ष्य ले कर नहीं आ रहे हैं. अगर हमारे समक्ष किसी भी तरह का साक्ष्य प्रस्तुत किया जाता है, तो निश्चित रूप से हमलोग परीक्षार्थियों के हित में निर्णय लेंगे. वहीं गर्दनीबाग धरनास्थल पर छात्रों के प्रदर्शन को लेकर परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि कम-से-कम तीन लाख अभ्यर्थी ऐसे हैं, जो बीपीएससी की मेंस परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं और गर्दनीबाग में करीब हजार दो हजार अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं, तो हम किसकी तरफ देखें. तीन लाख या फिर दो हजार परीक्षार्थियों को. परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि हमारे ऊपर परीक्षा रद्द करने का दबाव लगातार बनाया जा रहा है, लेकिन हम ऐसे ही दबाव में आकर निर्णय नहीं ले सकते. बीपीएससी एक संस्था है जिसके ऊपर हजारों छात्रों के भविष्य की जिम्मेदारी है. ऐसे में हैं गड़बड़ी के साक्ष्य के बगैर कोई भी निर्णय नहीं ले सकते.

पटना के कुछ कोचिंग संस्थान भी अभ्यर्थियों को भड़काने में लगे हैं

बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक ने पटना के कुछ कोचिंग संस्थानों पर भी अभ्यर्थियों को भड़काने का आरोप लगाया और कहा कि जो लोग अभ्यर्थियों के धरना या प्रदर्शन का समर्थन कर रहे हैं, वे लोग उन्हें यह भी बताएं कि बीपीएससी एक प्रतिबंधित क्षेत्र है. बावजूद उसके यहां पर अभ्यर्थियों को भड़का कर प्रदर्शन करने के लिए भेजा जा रहा है, जबकि प्रदर्शन के लिए गर्दनीबाग में जगह है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें