14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC Exam : बीपीएससी ने तीन परीक्षाओं के आवेदन की डेट आगे बढ़ायी, जानें पूरी जानकारी

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने कई भर्ती परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन की डेट बढ़ा दी है.

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने कई भर्ती परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन की डेट बढ़ा दी है. बिहार लोक सेवा आयोगने बीपीएससी कंबाइंड कॉम्पिटिटिव एग्जाम (मेंस) के आवेदन की डेट को बढ़ाकर 28 मई से 24 जून, 2020 तक कर दिया है.बीपीएससी ने 65वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, सहायक अभियंता, मोटरयान निरीक्षक के लिए फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है.

65वीं संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा के लिए शुल्क 10 जून तक स्वीकार किये जायेंगे. जबकि ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक 24 जून तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा. पथ निर्माण विभाग में सहायक अभियंता असैनिक तथा नगर विकास एवं आवास विभाग में सहायक अभियंता (असैनिक, यांत्रिक व विद्युत) के पदों पर फॉर्म भरने के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि आठ जून तक बढ़ायी है. 18 जून तक परीक्षा शुल्क तथा 24 जून तक ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं.

आवेदन की हार्ड कॉपी एवं सभी प्रमाणपत्र स्पीड पोस्ट तथा निबंधित डाक से 30 जून तक स्वीकार किये जायेंगे. परिवहन विभाग में मोटरयान निरीक्षक के पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि 10 जून कर दी गयी है. 17 जून तक परीक्षा शुल्क व 24 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की हार्ड कॉपी एवं सभी प्रमाणपत्र आयोग स्पीड पोस्ट व निबंधित डाक से 30 जून तक स्वीकार किया जायेगा.

Posted By : Rajat Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें