16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC 67th Mains Exam : 67वीं मुख्य परीक्षा को लेकर बीपीएससी ने जारी किया नया नोटिस

आवेदन के लिए अब विलंब शुल्क के साथ सामान्य अभ्यर्थियों को 1500 रुपये देना पड़ेगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, बिहार राज्य की महिला उम्मीदवार व दिव्यांगों के लिए यह शुल्क 400 रुपये होगा.

बीपीएससी ने 67वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है. अभ्यर्थी अब मुख्य परीक्षा के लिए विलंब शुल्क के साथ 10 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन तिथि में यह विस्तार प्रारंभिक परीक्षा में सफल उन अभ्यर्थियों के लिए किया गया है, जो किसी वजह से पहली बार दी गयी तिथि में आवेदन नहीं कर पाये थे.

विलंब शुल्क के साथ कर सकते हैं आवेदन

आवेदन के लिए अब विलंब शुल्क के साथ सामान्य अभ्यर्थियों को 1500 रुपये, जिसमें 750 रुपये आवेदन शुल्क के साथ 750 रुपये विलंब शुल्क देना पड़ेगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, बिहार राज्य की महिला उम्मीदवार व दिव्यांगों के लिए यह शुल्क 400 रुपये होगा, जिसमें 200 रुपये आवेदन शुल्क और 200 रुपये विलंब शुल्क शामिल होगा. आवेदन शुल्क सचिव बिहार लोक सेवा आयोग पटना के पदनाम से बैंक ड्राफ्ट के रूप में आयोग कार्यालय में जमा करना पड़ेगा. उसके बाद ही अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर पायेंगे. 802 पदों पर नियुक्ति के लिए 29 दिसंबर से यह मुख्य परीक्षा ली जानी है.

पहले से भरे बॉक्स को कर सकते हैं एडिट

मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान अभ्यर्थियों को पहले से कुछ बॉक्स भरे हुए मिलेंगे. आवेदक के द्वारा प्रारंभिक परीक्षा का फॉर्म भरने के दौरान जो जानकारी दी गयी थी, उन्हीं के आधार पर ये बॉक्स भरे मिलेंगे. इनमें वैकल्पिक विषय, आरक्षण कोटि, लिंग, जन्म तिथि एवं आधार संख्या में परिवर्तन का प्रावधान भी रहेगा. शेष सूचनाओं में किसी तरह का परिवर्तन नहीं होगा. प्राथमिकता के आधार पर पदों का चयन करना अनिवार्य होगा.

Also Read: BCECE ने जारी की काउंसलिंग की डेट, नर्सिंग व अन्य कोर्स में एडमिशन के लिए च्वाइस फिलिंग आठ दिसंबर से

पद- रिक्ति

  • वरीय उपसमाहर्ता- 88

  • पुलिस उपाधीक्षक- 20

  • राज्य कर सहायक आयुक्त- 21

  • काराधीक्षक- 3

  • अवर निर्वाचन पदाधिकारी- 4

  • बिहार शिक्षासेवा- 12

  • अधीक्षक मद्या निषेध- 2

  • अवर निबंधक- 5

  • नियोजक पदाधिकारी- 2

  • श्रम अधीक्षक- 2

  • प्रोबेशन पदाधिकारी- 4

  • सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा- 12

  • सहायक निदेशक बाल संरक्षण सेवा- 4

  • सहायक योजना पदाधिकारी- 52

  • जिला अंकेक्षण पदाधिकारी- 05

  • सहायक निबंधक सहयोग समितियां- 9

  • श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी- 65

  • ग्रामीण विकास पदाधिकारी- 133

  • नगर कार्यपालक पदाधिकारी- 110

  • राजस्व अधिकारी- 36

  • आपूर्ति निरीक्षक- 4

  • प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी- 18

  • अनुमंडल पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी- 139

  • प्रखंड अनुसूचित जाति एंव अनुसूचित जनजाति कल्याण पदाधिकारी- 52

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें