Loading election data...

BPSC ने इस विभाग के लिए जारी की वैकेंसी, 106 पदों पर आवेदन शुरू, जानिए क्या है लास्ट डेट

बीपीएससी ने बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग के अंतर्गत असिस्टेंट आर्किटेक्ट के 106 पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इन पदों के लिए 20 अक्टूबर से 4 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2022 3:56 PM
an image

बिहर लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग के अंतर्गत सहायक वास्तुविद (Assistant Architect) के पदों पर भर्ती निकाली है. बीपीएससी ने कुल 106 पदों के लिए अभ्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. आवेदन की प्रक्रिया गुरुवार 20 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और इसकी आखिरी तारीख 4 नवंबर 2022 है.

आयु सीमा

भवन निर्माण विभाग के असिस्टेंट आर्किटेक्ट के पदों पर आवेदन के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग के आधिकारिक वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं. 106 रिक्त पदों के भर्ती के लिए आवेदक की आयु सीमा 1 अगस्त 2022 को 21 वर्ष से 37 वर्ष तक होनी चाहिए. वहीं अनारक्षित महिला और पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए उम्र सीमा 40 वर्ष है. इसके अलावा अनुसूचित जाती एवं जनजाति के लिए आयु सीमा 42 वर्ष है.

शैक्षणिक योग्यता

आयोग के असिस्टेंट आर्किटेक्ट पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय एवं संस्थान से वास्तुकला में स्नातक की डिग्री (Bachelor Of Architecture) या फिर काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर से निबंधित होना अनिवार्य है. आवेदन के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप आयोग की वेबसाईट भी देख सकते हैं.

आवेदन शुल्क

अनारक्षित वर्ग के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है. तो अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / महिला उम्मीदवारों / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है. वहीं अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है. इस आवेदन के तहत चयनित अभ्यर्थियों को लेवल 9 के तहत वेतन दिया जाएगा.

आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.

  • इसके बाद वेबसाईट पर असिस्टेंट आर्किटेक्ट भर्ती के आवेदन लिंक पर क्लिक करें

  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा

  • रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी भरें

  • फॉर्म भरने के बाद आपको ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करना होगा

  • इसके बाद वेबसाईट पर मांगी गई जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें

Exit mobile version