Loading election data...

BPSC Assistant Recruitment: बीपीएससी ने निकाली असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन

बीपीएससी के सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि संविदा कर्मियों को नियमित नियुक्ति में अधिमानता दिये जाने के आलोक में कुछ संशोधन के साथ दोबारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी अनिवार्य है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2022 11:22 PM

BPSC Assistant Recruitment 2022 : बीपीएससी में सहायक की नियुक्ति के लिए बिहार लोक सेवा आयोग ने दोबारा विज्ञापन जारी कर ऑनलाइन आवेदन की नई तिथि घोषित कर दी है. इसके तहत इच्छुक उम्मीदवार 14 दिसंबर से आयोग की वेबसाईट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन क आखिरी तिथि 21 दिसंबर है. इस भर्ती के तहत आयोग के 44 पदों को भरा जाना है.

शैक्षणिक योग्यता

आयोग के सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि संविदा कर्मियों को नियमित नियुक्ति में अधिमानता दिये जाने के आलोक में कुछ संशोधन के साथ दोबारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी अनिवार्य है.

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.

आयु सीमा

आवेदक की उम्र 1 अगस्त 2022 तक न्यूनतम 21 वर्ष होनी जरूरी है. अनारक्षित पुरुष वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष है. पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है. अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए उम्र सीमा 40 वर्ष एवं अनुसूचित जाती तथा अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 42 वर्ष है. आवेदन संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in पर जा सकते हैं.

Also Read: BPSC ने पहली बार जारी किया मुख्य परीक्षा के प्रश्न का फॉर्मेट, जानें किस किस तरह के सवाल पूछे जाएंगे

तीन विषयों को मिला कर एक साथ होगा इंटरव्यू

प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व, प्राचीन भारतीय इतिहास एवं एशियन अध्ययन एवं प्राचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति को एक साथ शामिल कर दिया है. तीनों विषयों को एक साथ समेकित करते हुए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया जायेगा. इंटरव्यू के आधार पर बिहार राज्य के विभिन्न विवि एवं अधीनस्थ अंगीभूत कॉलेजों में सहायक प्राचार्य के पदों पर नियुक्ति होगी.

Next Article

Exit mobile version