BPSC हेडमास्टर और हेड टीचर की नियुक्ति कब मानी जाएगी फाइनल? जानिए क्यों आसान रहा कंपीटिशन…

BPSC हेडमास्टर और हेड टीचर का रिजल्ट तो आ गया लेकिन इनकी नियुक्ति कब फाइनल मानी जाएगी, इसकी जानकारी आयोग ने दी है? जानिए क्यों आसान रहा कंपीटिशन…

By ThakurShaktilochan Sandilya | November 2, 2024 7:51 AM

BPSC Result: हेड मास्टर और हेड टीचर परीक्षा का रिजल्ट (bpsc head teacher result) बीपीएससी ने शुक्रवार को जारी कर दिया. हेड टीचर के लिए 36947 अभ्यर्थी और हेड मास्टर के लिए 5971 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं. दोनों परीक्षा के लिए कोटिवार कट ऑफ मार्क्स की सूची भी जारी की गयी है. विदित हो कि बीते 29 जून को हेड टीचर और 28 जून को हेड मास्टर की नियुक्ति परीक्षा हुई थी.

रिजल्ट कब माना जाएगा फाइनल?

रिजल्ट में बीपीएससी ने इस बात का जिक्र किया है कि अभ्यर्थियों के आवेदन में स्वघोषणा के अंतर्गत दिये गये योग्यता और अनुभव संबंधी विवरण को सत्य मानते हुए आयोग ने यह रिजल्ट जारी किया है. यह रिजल्ट औपबंधिक है. शिक्षा विभाग द्वारा दस्तावेजों के वेरीफिकेशन के बाद ही नियुक्ति को अंतिम माना जायेगा.

क्यों आसान रहा कंपीटिशन?

हेड मास्टर और हेड टीचर नियुक्ति परीक्षा एक दशक से भी अधिक लंबे समय के बाद हुआ है. इसके कारण कई वर्षों के दौरान खाली हुईं रिक्तियों को जोड़कर इसका विज्ञापन निकाला गया था. यही वजह रहा कि इसमें रिक्तियों की संख्या बहुत अधिक थी. उस तुलना में अलग-अलग श्रेणियों के स्कूलों में नियुक्ति के लिए आठ से 10 वर्षों तक का अनुभव मांगने के कारण इसके लिए आवेदन योग्य शिक्षक अभ्यर्थियों की संख्या बहुत कम थी. हेड टीचर के लिए तो यह लगभग 2.5 गुणा ही थी. लिहाजा कंपीटिशन बहुत आसान हो गया और निगेटिव मार्क्स हटाने के कारण अभ्यर्थियों के लिए क्वालीफाईंग सीमा से अधिक अंक लाना भी आसान हो गया.

अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के तीन रिक्तियों पर भी नियुक्ति

प्रधानाध्यापक पद के लिए ली गयी नियुक्ति परीक्षा के मेधा सूची में से ही अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक पद की तीन रिक्तियों के लिए भी आयोग के द्वारा रिजल्ट जारी किया गया. इनमें एक बीसी, एक इबीसी और एक एससी अभ्यर्थी हैं. तीनों ही पुरूष अभ्यर्थी हैं. इनमें एससी श्रेणी के अभ्यर्थी के लिए कट ऑफ मार्क्स 59, इबीसी के लिए 74 और बीसी के लिए 79 रहा.

Next Article

Exit mobile version