पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों का भारी बवाल, BPSC कार्यालय के सामने पुलिस का लाठीचार्ज

BPSC: शिक्षक अभ्यर्थी जैसे ही बीपीएससी कार्यालय की ओर बढ़े, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. इस दौरान दोनों के बीच झड़प शुरू हो गयी.

By Ashish Jha | August 12, 2024 12:54 PM

BPSC: पटना. शिक्षक अभ्यर्थी की ओर से सोमवार को बीपीएससी कार्यालय को घेरने का प्रयास किया गया. शिक्षक अभ्यर्थी के बीपीएससी कार्यालय पहुंचने से पहले ही बीपीएससी कार्यालय पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी. प्रदर्शन से पहले ही बीपीएससी कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जैसे ही शिक्षक अभ्यर्थी बीपीएससी कार्यालय की ओर बढ़े, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. इस दौरान दोनों के बीच झड़प शुरू हो गयी. शिक्षक अभ्यर्थी के उग्र होते प्रदर्शन को देख्रते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसमें कई शिक्षक अभ्यर्थी के घायल होने की सूचना है.

बड़ी संख्या में सुरक्षा बल मौजूद

जानकारी अनुसार बीपीएससी कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के साथ फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची हुई है. बीपीएससी कार्यालय के बाहर चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात की गई है. लाठीचार्ज के बाद प्रदर्शनकारियों को खदेड़कर सचिवालय तक पहुंचा दिया गया है. सचिवालय के पास पुनाईचौक पर सैंकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी यहां जमा हैं. बेली रोड पर अफरा-तफरी का माहौल है. प्रदर्शनकारियों में पूरे राज्य से शिक्षक अभ्यर्थी के शामिल होने की बात कही जा रही है. इनमें महिलाएं और दिव्यांग भी शामिल है. प्रदर्शनकारियों के नेता दिलीप कुमार को हिरासत में ले लिया गया है. इससे आक्रोशित होकर प्रदर्शनकारियों ने बेली रोड के एक लेन को जाम कर दिया है.

Also Read: Darbhanga Metro: कब शुरू होगी दरभंगा समेत चार शहरों में मेट्रो, नवंबर में राइट्स सौंपेगी रिपोर्ट

1 कैंडिडेट 1 रिजल्ट की मांग

बीपीएससी टीआरई 3 में 1 कैंडिडेट 1 रिजल्ट की मांग को लेकर छात्र नेता प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्र नेता दिपील कुमार के नेतृत्व में शिक्षक अभ्यर्थी बीपीएससी कार्यालय का घेराव कर पहुंचे हैं. कार्यालय के बाहर भारी संख्या पुलिस बल तैनात है. बताया जा रहा है कि कुछ अभ्यर्थी बीपीएससी कार्यालय के बाहर एकठ्ठा होने लगे थे, जिससे पुलिस ने भगाया है. फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.

Next Article

Exit mobile version