BPSC ने स्थगित की मोटरयान निरीक्षक भर्ती परीक्षा, जानिये नयी तिथि में कब लिया जाएगा एग्जाम
बीपीएससी ने शुक्रवार और शनिवार को आयोजित होने वाली मोटरयान निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया है. जल्द ही अब परीक्षा की नयी तिथि सामने आ जाएगी.
बिहार लोक सेवा आयोग ( बीपीएससी ) ने मोटरयान निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया है. यह परीक्षा शुक्रवार और शनिवार को यानी 17 और 18 सितंबर को होनी थी. लेकिन एडमिट कार्ड जारी होने के बाद परीक्षा के ठीक पहले ही इसे स्थगित कर दिया गया है.
बीपीएससी की मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी गई है. आयोग ने अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए इस परीक्षा को तत्काल कैंसिल कर दिया है. आयोग ने नोटिस में कहा है कि यह फैसला कुछ अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण लेना पड़ा है. परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है. एग्जाम के आयोजन की नई तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी.
बीपीएससी के द्वारा मोटरयान निरीक्षक लिखित परीक्षा का आयोजन 17 सितंबर, शुक्रवार को दो पालियों में और 18 सितंबर, शनिवार को एक पाली में होने वाला था. वहीं आयोग के द्वारा असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा 24, 25, 27 और 28 सितंबर को निर्धारित की गई है.
बीपीएससी ने कहा है कि 24 और 25 सितंबर को होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड 18 सितंबर को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. जबकि 27 और 28 सितंबर को होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड 20 सितंबर को जारी होंगे.
Also Read: बिहार: ठनके की चपेट में आकर दो बच्चे समेत तीन की मौत, 11 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी
बता दें कि बीपीएससी अब अभ्यर्थियों की पहचान नये तरीके से करने की तैयारी में है. अभ्यर्थियों की पहचान अब पुतली से की जाएगी. इसी महीने से इसे आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं में इसका प्रयोग शुरू किया जाएगा. कदाचार की संभावनाओं को खत्म करने के लिए यह शुरू किया जा रहा है. प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में छात्रों की पुतली को स्कैन करके डाटा सुरक्षित किया जाएगा.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan