बीपीएससी: 64वीं मेंस का रिजल्ट जारी, 3799 सफल अभ्यर्थी इंटरव्यू में होंगे शामिल…

पटना : बीपीएससी ने 64वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया गया. 1450 रिक्तियों के लिए ली गयी इस परीक्षा में 3799 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं, जो पद से लगभग 2.5 गुना हैं. अब इन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. बीते वर्ष 12 से 16 जुलाई तक हुई इस परीक्षा में लगभग 18 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2020 5:47 AM

पटना : बीपीएससी ने 64वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया गया. 1450 रिक्तियों के लिए ली गयी इस परीक्षा में 3799 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं, जो पद से लगभग 2.5 गुना हैं. अब इन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. बीते वर्ष 12 से 16 जुलाई तक हुई इस परीक्षा में लगभग 18 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे.

Also Read: पूरी तरह से सुरक्षित है सत्तर घाट पुल, एप्रोच रोड टूटने के मामले की होगी जांच
कुल 24 सेवा के लिए इस परीक्षा में रिक्तियां

लिहाजा लॉकडाउन के दौरान भी इतनी अधिक संख्या में कॉपियों का मूल्यांकन और रिजल्ट का प्रकाशन एक बड़ी चुनौती थी, जिसके एक अहम चरण को बीपीएससी ने पूरा कर लिया है. कुल 24 सेवा के लिए इस परीक्षा में रिक्तियां आयी हैं, जिनमें बिहार प्रशासनिक सेवा की 28, बिहार पुलिस सेवा की 40 और वाणिज्य कर पदाधिकारी की 10 रिक्तियां शामिल हैं.

स्वास्थ्य अनुदेशक का संशोधित रिजल्ट जारी

पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा 2019 का संशोधित रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया. गौरतलब है कि 11 फरवरी को बोर्ड ने रिजल्ट जारी किया था. इसके बाद समीक्षा में पाया गया कि संशोधित उत्तर कुंजी में प्रश्न पत्र सेट कोड A,B,C,D,E तक सही विकल्प दिया गया है. लेकिन प्रश्न पत्र सेट कोड F, G, H, I, J तक में एक प्रश्न का दूसरा विकल्प दिया गया है.

रिजल्ट  इस वेबसाइट पर देख सकते हैं… 

इसी को संशोधित करके संशोधित रिजल्ट जारी किया गया है. रिजल्ट वेबसाइट www.biharboard.online पर देख सकते हैं. शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा 2019 की परीक्षा में कुल 6,199 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version