BPSC Paper Leak: पटना जिला प्रशासन ने CCTV फुटेज किया जारी, बापू परीक्षा भवन में हुआ था भारी बवाल

BPSC Paper Leak: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं परीक्षा के दौरान पटना के बापू परीक्षा भवन में भारी बवाल हुआ. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By Paritosh Shahi | December 15, 2024 7:08 PM

BPSC Paper Leak: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा की पेपर लीक होने की अफवाह फैली थी. परीक्षार्थियों ने पेपर कैंसिल करने के लिए पटना में जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पटना के जिलाधिकारी ने एक छात्र को थप्पड़ मार दिया. छात्रों के प्रदर्शन के बाद आयोग ने साफ-साफ कह दिया कि परीक्षा का पेपर लीक नहीं हुआ है और दोबारा परीक्षा कराने का सवाल ही नहीं उठता है. तमाम दावों के बीच पटना जिला प्रशासन ने एक वीडियो जारी किया रहा है जो पटना के बापू परीक्षा भवन का बताया जा रहा है. इस वीडियो में कुछ उपद्रवी तत्व प्रश्न पत्र लूटते और फाड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Video-2024-12-15-at-5.44.46-PM.mp4

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Video-2024-12-15-at-5.44.48-PM.mp4

बदमाशों की हरकत सीसीटीवी में कैद

उपद्रवी तत्वों द्वारा प्रश्नपत्र लूटने और फाड़ने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. इसका फुटेज अब सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बदमाशों द्वारा प्रश्नपत्र बाहर भेजने का प्रयास करते हुए देखा जा सकता है. इसके अलावा लूटे हुए क्वेश्चन पेपर का पैकेट लहराते हुए और गेट तोड़कर बाहर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

क्या बोले थे आयोग के अध्यक्ष

शुक्रवार को दोपहर 12 बजे शुरू हुई बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया था. परीक्षा के बीच दोपहर एक बजे के बाद सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र लीक होने के दावे सामने आए. इस घटना के बाद पटना के बापू सभागार में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने कहा कि परीक्षा पूरी पारदर्शिता और कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित की गई. उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रश्नपत्र अलग-अलग राज्यों से प्रिंट कराए गए थे और परीक्षा शुरू होने से तीन घंटे पहले लॉटरी के जरिए तय किया गया था कि किस केंद्र पर कौन सा सेट भेजा जाएगा. प्रश्नपत्र लीक की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि बीपीएससी द्वारा आयोजित 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर को बिहार के 912 केंद्रों पर किया गया था. राजधानी पटना में 60 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन हुआ. इस परीक्षा के लिए चार लाख 83 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. परीक्षा एक ही शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक हुई.

इसे भी पढ़ें: बिहार-झारखंड के वृंदावन के नाम से मशहूर है यह मंदिर, कहानी जान रह जाएंगे हैरान

Next Article

Exit mobile version