BPSC: ‘खान सर को गिरफ्तार नहीं किया, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई’, DSP अनु कुमारी का बड़ा बयान

BPSC: बीपीएससी अभ्यर्थियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर पटना में प्रदर्शन किया जा रहा है. कई शिक्षक भी छात्रों के समर्थन में सड़क पर उतर आएं हैं. पूरे मामले पर अब डीएसपी अनु कुमारी ने बयान दिया है.

By Paritosh Shahi | December 7, 2024 1:53 PM
an image

BPSC: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्राथमिक परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर छात्र विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को शिक्षक खान सर, रहमान सर समेत कई शिक्षकों का समर्थन मिला रहा है. शुक्रवार देर शाम को खबर सामने आई थी कि बीपीएससी ऑफिस के बाहर छात्रों के साथ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे खान सर को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उन्हें गर्दनीबाग थाने ले जाया गया. इस मामले पर डीएसपी अनु कुमारी ने कहा है कि कोचिंग संचालक खान सर खुद गर्दनीबाग थाने आकर वहां उपस्थित मजिस्ट्रेट से मिले और छात्रों को समझने का आश्वासन दिया.

Bpsc: 'खान सर को गिरफ्तार नहीं किया, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई', dsp अनु कुमारी का बड़ा बयान 2

DSP अनु कुमारी ने दी चेतावनी

डीएसपी अनु कुमारी ने शनिवार को बताया कि आज सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर खान ग्लोबल स्टडीज नाम के एक हैंडल से एक तथ्यहीन, भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट किया गया है. इसमें खान सर की रिहाई की मांग की जा रही है. डीएसपी ने कहा कि पटना पुलिस ने खान सर को गिरफ्तार नहीं किया है. पोस्ट में कही गईं बातें तथ्यहीन और भड़काऊ हैं.

शुक्रवार को बीपीएससी अभ्यर्थियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था. इसी क्रम में कोचिंग संचालक खान सर खुद गर्दनीबाग थाना आकर वहां उपस्थित मजिस्ट्रेट से मिले और छात्रों को समझने का आश्वासन दिया. इसके बाद उन्होंने आग्रह किया कि उन्हें उनकी गाड़ी तक सुरक्षित छोड़ दिया जाए, बाद में उन्हें पुलिस वाहन से अटल पथ के पास सुरक्षित उनकी गाड़ी के पास छोड़ दिया गया. पटना पुलिस उनकी गिरफ्तारी की खबरों का खंडन करती है.

डीएसपी ने आगे कहा कि सोशल मिडिया पर अभ्यर्थियों को भड़काने के लिए भड़काऊ, तथ्यहीन एवं हिंसा की स्थिति उत्पन्न करने वाले सोशल मिडिया हैंडलर्स के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

नीरज कुमार बबलू ने विपक्ष पर साधा निशाना

बिहार सरकार में मंत्री नीरज कुमार बबलू ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छात्रों के हित में काम करते हैं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमारे छात्र आगे बढ़ रहे हैं, राज्य आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा, “जब कोई बेहतर काम होता है, तो विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को सीने में दर्द होता है, पेट में दर्द होता है. उनको जनता से कोई मतलब नहीं होता है. जनता बाढ़ में डूबती है तो वे विदेश घूमते हैं. इनको सिर्फ एक ही काम है, अच्छे काम पर उंगली उठाना और आरोप लगाना.”

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेशी और रोहिंग्या भारत में घुसने के बाद सबसे पहले करते हैं यह काम, बीजेपी एमपी का बड़ा दावा

Exit mobile version