BPSC Protest: 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने और री एग्जाम की मांग को लेकर 03 जनवरी को बिहार बंद रहेगा. पूर्णिया सांसद ने आज इस बात की घोषणा की है. 70वीं पीटी परीक्षा का री एग्जाम को लेकर अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर 13 दिसंबर से धरना पर बैठे हैं. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव लगातार अभ्यर्थियों के समर्थन में बेबाकी से अपनी बातों को रख रहे हैं. इस बीच उन्होंने शुक्रवार यानी 3 जनवरी को बिहार बंद का ऐलान कर दिया है. बंद के दौरान राज्य से गुजरने वाले नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और ट्रेनों को रोकने की बात कही गई है. प्रभात खबर के साथ बातचीत में पप्पू यादव ने ये बात कही. पप्पू यादव सभी छात्रों से सहयोग करने की अपील की है. इससे पहले भी सांसद पप्पू यादव ने 25 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि अगर सरकार पूरी BPSC की परीक्षा कैंसिल नहीं करती है तो जनवरी के फर्स्ट वीक में हम बिहार बंद करेंगे.
BPSC Protest: री-एग्जाम की मांग को लेकर तीन जनवरी को बिहार बंद, देखिए वीडियो पप्पू यादव ने क्या कुछ कहा
BPSC Protest: 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने और री एग्जाम की मांग को लेकर शुक्रवार को बिहार बंद रहेगा. अभ्यर्थियों के समर्थन में पप्पू यादव ने बिहार बंद का ऐलान कर दिया है. अपनी इस मांग को लेकर अभ्यर्थी लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement