BPSC Protest: री एग्जाम की मांग कर रहे छात्रों को सीएम आवास जाने से रोका, डाक बंगला चौराहे पर पुलिस से भिड़े छात्र

BPSC Protest: बीपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर राजधानी पटना में आज (तीन जनवरी) छात्र संगठन सड़क पर उतर गए हैं. ये सभी लोग बीपीएससी अभ्यर्थी के साथ सीएम से मिलने के लिए उनके आवास की ओर बढ़ गए हैं.

By RajeshKumar Ojha | January 3, 2025 8:55 PM
an image

Bpsc Protest बीपीएससी अभ्यर्थी री एग्जाम की मांग को लेकर सीएम आवास की ओर से बढ़ रहे छात्रों को पटना पुलिस ने पहले तो डाकबंगला चौराहे पर रोक दिया है. पुलिस और छात्र यहां पर आपस में भिड़ गए हैं. सीएम से मिलने की जिद्द पर छात्र अड़े हुए हैं. प्रदर्शन कर रहे छात्र चार जनवरी को होने वाली 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. इनका कहना है कि सरकार 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा रद्द कर फिर से री एग्जाम करवाये.

लेकिन बीपीएससी इसके लिए तैयार नहीं है. आयोग का कहना है कि 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा में जहां पर गड़बड़ी की सूचना मिली है हम लोग वहां पर परीक्षा रद्द कर फिर से एग्जाम लेंगे. इस मुद्दे पर ही बीपीएससी अभ्यर्थी और बिहार लोक सेवा आयोग आमने सामने है. देखिए वीडियो..

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-03-at-13.01.47.mp4

पप्पू यादव का बिहार बंद आज

BPSC छात्रों के समर्थन में सांसद पप्पू यादव ने शुक्रवार को रेल चक्का जाम और एनएच जाम किया हैं. इसी कड़ी में बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर पप्पू यादव ने अपने समर्थकों के साथ पूरे प्रदेश में रेल चक्का और एनएच को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. सुबह सुबह पप्पू यादव ने सचिवालय हॉल्ट पर रेल चक्का को रोक दिया और बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में लवे ट्रैक के बीचों-बीच जाकर बैठ गए, पटना पुलिस ने जबरदस्ती ट्रैक से हटाया.

पप्पू यादव ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि मैं बीपीएससी छात्रों के लिए लाठी गोली खाने की तैयार हूं. सदन से सड़क तक बीपीएससी छात्रों की लड़ाई लड़ूँगा. बीपीएससी री एग्जाम को लेकर में सुप्रीम कोर्ट तक जाऊँगा. कपिल सिब्बल से हमारी बात हुई है. पेपर लीक आज के समय का सबसे बड़ा मुद्दा हैं.

उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प हैं बिहार से पेपर लीक को ख़त्म करना है. बच्चों के भविष्य के लिए हम लड़ाई लड़ेंगे. अगर प्रशासन जबरन एग्जाम करा भी ले तब भी मैं इसे सुप्रीम कोर्ट जाऊँगा. किसान आंदोलन और मंडल आयोग की तरह ही यह लड़ाई लंबी होगी. छात्रों को न्याय दिलाने के लिए शांतिपूर्ण चक्का जाम रहेगा. उनका उद्देश्य शांतिपूर्वक तरीके से सरकार तक अपनी बात पहुंचाना है. जबतक बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को कैंसिल नहीं करती तब तक इनका आंदोलन जारी रहेगा.

वहीं, सांसद पप्पू यादव केरेल और एनएच चक्का जाम के एलान का असर राज्य के सभी जिलों में देखने को मिल रहा है. पप्पू यादव के समर्थकों ने सुबह से ही एनएच 31 को जाम कर दिया और नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा और नारेबाजी कर रहे. समर्थकों ने भी कहा कि बीपीएससी परीक्षा में पूरी तरह से धांधली हुई है. छात्रों पर पुलिस के द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज की जा रही है. इसी के विरोध में आज पूरे में बिहार का चक्का जाम है. हमलोगों की मांग है कि बीपीएससी परीक्षा पूरी तरह से रद्द किया जाए अगर ऐसा नहीं हुआ तो हमलोगों का आंदोलन जारी रहेगा.

(खबर अपडेट हो रही है)

Exit mobile version