प्रशांत किशोर से अस्पताल में मिला बीपीएससी छात्रों का प्रतिनिधिमंडल, पढ़िए अनशन को लेकर क्या कहा

BPSC Protest बीपीएससी ने पटना केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी. इधर, छात्रों की मांग है कि पूरी परीक्षा रद्द की जाये. इसको लेकर पिछले कई दिनों से पटना के गर्दनीबाग में छात्रों का प्रदर्शन भी जारी है.

By RajeshKumar Ojha | January 8, 2025 2:38 PM

BPSC Protest: BPSC छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल आज (08 जनवरी) प्रशांत किशोर से मुलाकात कर उनसे अनशन तोड़ने की अपील किया. लेकिन प्रशांत किशोर ने अनशन तोड़ने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि जब तक छात्रों की मांग पूरी नहीं होती है हमारा अनशन जारी रहेगा. इधर जन सुराज के प्रवक्ता ने कहा कि BPSC के मुद्दे पर छात्रों और जन सुराज का प्रतिनिधिमंडल आज बिहार के मुख्य सचिव से मिलने शाम 4 बजे उनके कार्यालय जा रहा है.

पटना सहित पूरे बिहार में 13 दिसम्बर को 70वीं बीपीएससी की परीक्षा हुई थी. इस दौरान पटना के केंद्र पर परीक्षा में अनियमितता के शिकायत को लेकर छात्रों ने हंगामा किया था. बीपीएससी ने पटना केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी. इधर, छात्रों की मांग है कि पूरी परीक्षा रद्द की जाये. इसको लेकर पिछले कई दिनों से पटना के गर्दनीबाग में छात्रों का प्रदर्शन भी जारी है.

बिहार की खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें…

इसी कड़ी में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी 70वीं बीपीएससी परीक्षा में छात्रों के समर्थन में उतरे और पटना के गाँधी मैदान में अनशन पर बैठ गए थे. पटना पुलिस ने 6 जनवरी को पीके को गाँधी मैदान से उठा लिया. फिर कोर्ट में पेश किया. इस दौरान पूरे दिन पीके और पुलिस के बीच तनातनी का दौर बना रहा. उन्होंने अनशन तोड़ने से भी इनकार कर दिया. अब अस्पताल में दाखिल कराए जाने के बाद भी उन्होंने अनशन तोड़ने से इनकार कर दिया है.

ये भी पढ़ें.. Train News: कोहरे ने लगाया ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक, तेजस राजधानी से लेकर ये ट्रेन चल रही देर, यात्रियों का बुरा हाल

Next Article

Exit mobile version