BPSC Protest: पटना में री-एग्जाम की मांग को लेकर BPSC अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. आंदोलन कर रहे BPSC छात्रों पर नीतीश सरकार ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा है कि इसपर फैसला बिहार लोक सेवा आयोग ही लेगा. यहां बता दें कि छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में CPI (ML) और कांग्रेस के विधायक राजभवन तक मार्च करेंगे.
बता दें कि अपनी मांगों को लेकर छात्र धरनास्थल पर डटे हुए हैं. जिसके बाद आखिरकार नीतीश सरकार की तरफ से उपमुख्यमंत्री का जवाब आया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, ‘बिहार एक स्वतंत्र संस्था है. सरकार ने उसको फ्री हैंड दिया है. वो निर्णय ले. छात्रों के संबंध में छात्रों के हित के लिए कोई भी निर्णय लेने के लिए वो स्वतंत्र है.’
उपमुख्यमंत्री ने विपक्ष पर भी साधा निशाना
विपक्ष के द्वारा किए जा रहे लगातार हमलों पर भी सम्राट चौधरी ने चुप्पी तोड़ी और कहा कि मुख्य तौर से दूसरी सरकारें भी सरकार ही चलाती थीं. हमारी स्वतंत्र संस्था ही तय करेगा कि वहां छात्रों का हित क्या है. बता दें कि इससे पहले चिराग पासवान ने एक्स पर कहा था कि छात्रों के मुद्दे पर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत की है जिसपर सीएम नीतीश ने मुख्य सचिव से वार्ता की है.
Also Read: किसका नाम ले रहे हो यार…, पप्पू यादव ने इन जानवरों से कर दी प्रशांत किशोर की तुलना
पप्पू यादव ने मुख्य सचिव से की थी मुलाकात
इससे पहले बीपीएससी छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल ने भी पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के साथ जाकर मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद पप्पू यादव ने मीडिया को बताया था कि मुख्य सचिव ने छात्रों की मांगों को सुना है और आश्वासन दिया है कि इसपर संज्ञान लिया जाएगा.