BPSC Protest बीपीएससी के री एग्जाम की मांग को लेकर प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में धरने पर बैठ गए हैं. वे परीक्षा रद्द कर फिर से परीक्षा लेने की मांग कर रहे हैं. प्रशांत किशोर की मांग को पटना जिला प्रशासन ने मानने से इंकार कर दिया है. इसके साथ ही पटना जिला प्रशासन के निर्देश पर पटना के गांधी मैदान में प्रशांत किशोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई शुरु हो गई है.बता दें कि प्रशांत किशोर और बीपीएससी अभ्यर्थियों का आरोप है कि बीपीएससी परीक्षा में गड़बड़ियां हुई हैं, इसलिए उसे रद्द किया जाए और नए सिरे से परीक्षा आयोजित कराई जाए. प्रशांत किशोर इसको लेकर ही धरने पर बैठे हैं.
ये भी पढ़ें.. BPSC Students Protest: 70वीं बीपीएससी री- एग्जाम को लेकर प्रशासन की तैयारी पूरी