BPSC Protest: प्रशांत किशोर को गांधी मैदान खाली करने का निर्देश, पीके का इंकार, FIR की तैयारी

BPSC Protest प्रशांत किशोर परीक्षा रद्द कर फिर से री एग्जाम करने की अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. इधर, पटना जिला प्रशासन एक्शन की तैयारी में है.

By RajeshKumar Ojha | January 2, 2025 11:50 PM

BPSC Protest बीपीएससी के री एग्जाम की मांग को लेकर प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में धरने पर बैठ गए हैं. वे परीक्षा रद्द कर फिर से परीक्षा लेने की मांग कर रहे हैं. प्रशांत किशोर की मांग को पटना जिला प्रशासन ने मानने से इंकार कर दिया है. इसके साथ ही पटना जिला प्रशासन के निर्देश पर पटना के गांधी मैदान में प्रशांत किशोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई शुरु हो गई है.बता दें कि प्रशांत किशोर और बीपीएससी अभ्यर्थियों का आरोप है कि बीपीएससी परीक्षा में गड़बड़ियां हुई हैं, इसलिए उसे रद्द किया जाए और नए सिरे से परीक्षा आयोजित कराई जाए. प्रशांत किशोर इसको लेकर ही धरने पर बैठे हैं.


प्रशांत का 48 घंटे का अल्टीमेटम

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की ओर से सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है. उनका कहना है कि बीपीएसपी परीक्षा को कैंसल किया जाए. अन्यथा यह आंदोलन पूरे बिहार में होगा. प्रशांत किशोर गांधी मैदान में जहां पर आमरण अनशन कर रहे हैं वहां बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ एकत्रित है. ये सभी लोग बिहार सरकार और बीपीएससी के विरोध में नारेबाजी कर रहे है.

ये भी पढ़ें.. BPSC Students Protest: 70वीं बीपीएससी री- एग्जाम को लेकर प्रशासन की तैयारी पूरी

Next Article

Exit mobile version