रद्द हो सकती है BPSC की परीक्षा, बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल का बड़ा बयान

BPSC Protest: पटना में चल रहे तमाम विरोध प्रदर्शनों और अभ्यर्थियों की मांगों के बीच सरकार की तरफ से बीपीएससी की पूरी परीक्षा रद्द करने को लेकर यह पहला स्पष्ट बयान आया है.

By Ashish Jha | January 8, 2025 11:05 AM

BPSC Protest: पटना. बिहार सरकार के मंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा है कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं पीटी परीक्षा रद्द हो सकती है. पटना में पत्रकारों से बात करते हुए दिलीप जायसवाल ने पूरे मामले को साफ करते हुए बताया कि सरकार ने अब तक परीक्षा रद्द नहीं करने पर अंतिम फैसला नहीं किया है. पूरे मामले की जांच चल रही है. अगर जांच में कुछ गड़बड़ी मिलती है तो परीक्षा रद्द की जायेगी. बिहार में मचे घमासान के बीच नीतीश सरकार के मंत्री ने साफ किया है कि सरकार ने अब तक ना नहीं कहा है.

विपक्ष पर साधा निशाना

इस मुद्दे पर कांग्रेस और लेफ्ट के सदस्यों ने राज्यपाल से मिल कर एक ज्ञापन सौंपा था और यह आग्रह किया था कि हाई कोर्ट के जज की निगरानी में इसकी जांच करवाई जाए. बिहार सरकार के मंत्री की तरफ से यह बयान ऐसे समय में आया है जब सुप्रीम कोर्ट ने बीपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी के मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार करते हुए याचिकाकर्ताको हाई कोर्ट जाने का आदेश दिया है. दिलीप जायसवाल ने इस मसले पर विपक्षी पार्टियों को भी घेरा औऱ आरोप लगाया कि वो छात्रों के आंदोलन का राजनीतिक फायदा लेना चाहते हैं. दिलीप जायसवाल ने कहा, ‘विपक्ष विकास, रोजगार और अन्य किसी भी मुद्दे पर बातचीत नहीं कर सकता है. इसलिए वो छात्रों के आंदोलन का इस्तेमाल खुद को स्थापित करनेके लिए कर रहे हैं.’

छात्रों से की सरकार पर भरोसा रखने की अपील

BPSC परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग में कई अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर लगातार आमरण अनशन पर हैं. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार सरकार पर हमलावर हैं. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव भी इस मुद्दे पर काफी सक्रिय हैं. पप्पू यादव ने पहले बिहार में चक्का जाम का एलान भी किया था और इसके बाद 12 जनवरी को बिहार बंद का भी एलान किया गया है. इन तमाम विरोध प्रदर्शनों और अभ्यर्थियों की मांगों के बीच सरकार की तरफ से बीपीएससी की पूरी परीक्षा रद्द करने को लेकर यह पहला स्पष्ट बयान आया है. बिहार सरकार के मंत्री व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने छात्रों से अपील करते हुए कहा, ‘मैं बीपीएससी अभ्यर्थियों से आग्रह करता हूं कि वो सरकार औऱ BPSC पर भरोसा रखें और भटके नहीं.’

Read more at: BPSC Protest: प्रशांत किशोर गिरफ्तार, गांधी मैदान से उठा एम्स ले गई पटना पुलिस

Exit mobile version