Video: हिरासत में लिए गए अभ्यर्थियों का पहला वीडियो आया सामने, पुलिस पर लगाया बर्बरता का आरोप

BPSC Protest: पटना पुलिस ने आज सुबह अचानक अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को गिरफ्तार कर लिया. पहले उन्हें मेडिकल के लिए अस्पताल ले गई और फिर अब उन्हें कोर्ट ले जाने की सूचना है. कुछ अभ्यर्थियों को भी हिरासत में लिया गया. बिलखते अभ्यर्थी का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पटना पुलिस पर बर्बरता करने का आरोप लगा रहे हैं.

By Aniket Kumar | January 6, 2025 11:28 AM
an image
https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/gIN3F-6NnbBTFB7S.mp4

BPSC Protest: बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को आज सुबह पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनकी गिरफ्तारी के बाद पटना में फिलहाल तनावपूर्ण माहौल है. पीके की गिरफ्तारी के बाद पटना पुलिस ने गांधी मैदान में वह जगह खाली करा दी, जहां पीके अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे थे. प्रशासन ने उन्हें अवैध रूप से गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन करने के आरोप में हिरासत में लिया है. प्रशासन के अनुसार, पीके को जगह खाली करने का नोटिस जारी किया गया था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पटना से आज कुछ अभ्यर्थियों को भी हिरासत में लिया गया है. अभ्यर्थियों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पुलिस पर बर्बरता का आरोप लगा रहे हैं. देखिए पूरा वीडियो…

Exit mobile version