BPSC Protest: बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ आए हाई कोर्ट के वकील, मुफ्त में केस लड़ने का किया ऐलान

BPSC Protest: बीपीएससी अभ्यर्थियों का केस हाई कोर्ट के वकील मुफ्त में लड़ेंगे. बता दें कि पटना में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया था. इस घटना की निंदा करते हुए वकीलों ने यह फैसला लिया है.

By Abhinandan Pandey | January 1, 2025 2:32 PM

BPSC Protest: बीपीएससी अभ्यर्थियों का केस हाई कोर्ट के वकील मुफ्त में लड़ेंगे. बता दें कि पटना में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया था. इस घटना की पूरे देश में आलोचना की गई. हाईकोर्ट के वकीलों और विपक्षी दलों ने इसे गंभीरता पूर्वक लिया है. वकीलों ने घटना की निंदा करते हुए यह घोषणा की है कि वे अभ्यर्थियों को मुफ्त में कानूनी सहायता प्रदान करेंगे.

वकीलों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया ऐलान

बता दें कि वरिष्ठ अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा के नेतृत्व में हाईकोर्ट के वकीलों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अभ्यर्थियों के साथ एकजुटता दिखाई है. उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थियों को कानूनी प्रक्रिया में मदद देने के बदले कोई फीस नहीं लेंगे. वकीलों का मानना है कि बीपीएससी परीक्षाओं में गड़बड़ी होती रहती है. जिससे बार-बार न्यायालय को हस्तक्षेप करना पड़ता है.

वकीलों ने पुलिस की कार्रवाई को ‘बर्बरता’ करार दिया

बता दें कि हाई कोर्ट के वकीलों ने पुलिस की कार्रवाई को ‘बर्बरता’ करार दिया. उन्होंने सवाल किया कि जब वाटर कैनन का उपयोग किया गया था, तो लाठीचार्ज की आवश्यकता वहां क्यों पड़ी. वकीलों ने यहां तक कह दिया कि पुलिसकर्मियों को अपनी छात्र जीवन की स्थिति याद करनी चाहिए और समझना चाहिए कि अभ्यर्थी अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

Also Read: दरभंगा एयरपोर्ट ने फिर रचा इतिहास, 8 करोड़ की कमाई कर देश के कई हवाई अड्डों को पछाड़ा

बीपीएससी पर बार-बार गड़बड़ी का आरोप

वकीलों ने पुलिस कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर करते हुए बीपीएससी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि परीक्षा प्रक्रिया में हमेशा गड़बड़ी होती है. कोई भी परीक्षा बिना विवाद की पूरी नहीं होती. वकीलों ने यह भी कहा कि हाईकोर्ट को हर बार परीक्षा प्रक्रिया में हस्तक्षेप करना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version