‘कंबल हमसे मांगे हो…’ BPSC अभ्यर्थियों से उलझे प्रशांत किशोर, पप्पू यादव ने Video पोस्ट करके साधा निशाना
BPSC Protest: जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर बीपीएससी अभ्यर्थियों से उलझ गए जिसका वीडियो पप्पू यादव ने शेयर किया है. जानिए किस विवाद पर गरमाये पूर्णिया के सांसद
Bpsc Protest News: जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर को पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने निशाने पर लिया है. पटना में सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. प्रशांत किशोर इन अभ्यर्थियों को लेकर सीएम आवास तक मार्च करने निकले थे. वहीं प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से प्रशांत किशोर के हॉट-टॉक का एक वीडियो पप्पू यादव ने शेयर किया है और पीके को निशाने पर लिया है. इस वीडियो में कंबल को लेकर भी विवाद छिड़ा है.
प्रशांत किशोर से क्यों उलझे अभ्यर्थी?
पप्पू यादव ने सोशल मीडिया X पर जो वीडियो शेयर किया है जिसमें अभ्यर्थी प्रशांत किशोर से नाराजगी जताते हुए कह रहे हैं कि ‘…सर आप हमलोगों को उस रास्ता में छोड़कर चले गए…’ इसके बाद प्रशांत किशोर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से कह रहे हैं-‘ ये नया-नया नेता आए हैं… अभी कंबल हमसे मांगे हो और…’ जिसके बाद अभ्यर्थियों ने भी प्रशांत किशोर को जबाव दिया और कहा कि आप नेता हैं… आपसे कंबल किसने मांगा. हमलोगों ने चंदा करके लिया है. आप कंबल देकर धौंस दिखा रहे हैं. आपसे कंबल मांगा किसने भला?
ALSO READ: Patna: प्रशांत किशोर के खिलाफ FIR दर्ज, BPSC अभ्यर्थियों को उकसाने का लगा आरोप
पप्पू यादव ने क्या किया पोस्ट?
इस वीडियो को पोस्ट करके सांसद पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर को निशाने पर लिया और सोशल मीडिया पर लिखा- ” प्रशांत जी ख़ुद नया नेता बने हैं, और छात्रों को धमका रहे हैं, अपनी औक़ात का धौंस दिखा रहे हैं! आज जब धेले भर की चुनावी औक़ात नहीं है तो अहंकार टपक रहा है,छात्रों के सामने बड़ी बड़ी सरकार उड़ गई,आप क्या चीज़ हैं? छात्र पुलिस से पिट रहे थे आप पीठ दिखा भाग गये, सवाल पूछने पर गाली? ”
प्रशांत किशोर पर केस दर्ज
बता दें कि BPSC अभ्यर्थियों पर रविवार की रात को लाठीचार्ज हुआ है. ये अभ्यर्थी सीएम आवास का घेराव करने जा रहे थे. गांधी मैदान के जेपी गोलंबर के पास पुलिस को लाठीचार्ज करने की नौबत आ गयी. प्रशांत किशोर की नेतृत्व में अभ्यर्थियों का हुजूम सड़क पर उतरा था. अभ्यर्थियों ने प्रशांत किशोर से नाराजगी भी दिखाई है. प्रशांत किशोर पर भी पुलिस ने केस दर्ज किया है.