70वीं बीपीएससी पीटी (70th BPSC Pre Exam) रद्द करने की मांग को लेकर पटना में प्रदर्शन (Bpsc Protest) कर रहे अभ्यर्थी रविवार को सीएम आवास का घेराव करने निकले तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ गया. वहीं लाठीचार्ज के बाद जब जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) फिर से अभ्यर्थियों से मिलने गर्दनीबाग धरनास्थल पर पहुंचे तो उनका जमकर विरोध हुआ. धरना पर बैठे छात्रों से प्रशांत किशोर की बहस भी हुई और इसका वीडियो सामने आया है. प्रशांत किशोर भी धरना पर बैठे छात्रों से कठोर लहजे में बात करते दिख रहे हैं. जबकि उग्र छात्रों ने प्रशांत किशोर गो बैक के भी नारे लगाए.
छात्र से उलझे प्रशांत किशोर, वीडियो सामने आया
BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की घटना के बाद प्रशांत किशोर रविवार की रात को फिर से गर्दनीबाग धरनास्थल पर पहुंचे. जहां उन्हें आंदोलन कर रहे छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा. जो वीडियो सामने आया है उसमें छात्र प्रशांत किशोर को वापस लौटने कह रहे हैं. वहीं नाराज होकर प्रशांत किशोर एक छात्र से पूछ रहे हैं- तुम्हारा नाम क्या है? जरूरत से ज्यादा होशियार बनते हो? ये सुनते ही छात्र और भड़क गए और प्रशांत किशोर को कहा – आप डरा रहे हैं क्या सर? गो बैक के नारे भी लगाए.
ALSO READ: पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की पूरी कहानी, जानिए प्रशांत किशोर क्यों विवाद में घिर गए
‘ आपने हमें पिटवा दिया…’ वायरल वीडियो में कह रहे छात्र
प्रशांत किशोर के साथ आए उनके सहयोगियों और आंदोलन कर रहे छात्रों में गर्मागरमी भी दिखी. एक छात्र ने प्रशांत किशोर से कहा कि आप धमका रहे हैं. आपको मैं अपना नाम बताऊं क्या. जिसके बाद उसने अपना नाम प्रशांत किशोर को बताया. वहीं कई अन्य वीडियो भी वायरल है जिसमें छात्र कह रहे हैं कि ‘ आपने हमें पिटवा दिया…’
रविवार को हुआ है लाठीचार्ज, छात्रों के निशाने पर आए प्रशांत किशोर
दरअसल, रविवार को पटना की सड़कों पर उतरे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसमें कई छात्र जख्मी हो गए. ये छात्र गांधी मैदान में जुटे थे और सीएम आवास का घेराव करने निकले थे. जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर भी गांधी मैदान पहुंचे थे और प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं लाठीचार्ज होने के बाद प्रशांत किशोर छात्रों के निशाने पर चढ़ गए. उनपर आंदोलन हाइजैक करने और उनकी वजह से लाठीचार्ज होने का आरोप लगा है. प्रशांत किशोर पर छात्रों को भड़काने के आरोप में केस भी दर्ज हुआ है.
कंबल मांगने के जिक्र पर भी हुआ विवाद
इधर, पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने भी प्रशांत किशोर का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें गर्दनीबाग धरनास्थल पहुंचने के बाद जनसुराज के नेता छात्रों से उलझते दिखे हैं. इस वीडियो में छात्रों को जब प्रशांत किशोर ने कंबल मांगने की याद दिलाई तो वो भड़क गए.