BPSC Protest के समर्थन में उतरी नेहा सिंह राठौर, चिराग पासवान को लेकर कसा तंज, सरकार से पूछे सवाल
BPSC Protest 70वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा में छात्र अनियमितता का आरोप लगा कर पिछले कई दिनों से पटना में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन के दौरान इन छात्रों को अब तक कई बार पुलिस की लाठी भी खानी पड़ी है.
BPSC Protest BPSC अभ्यर्थियों का पटना में धरना-प्रदर्शन जारी है. BPSC अभ्यर्थियों को अब ‘बिहार में का बा’ गाने वाली लोकगायिका नेहा सिंह राठौर का समर्थन प्राप्त हो गया है. नेहा सिंह ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर सीधे तौर पर हमला बोला है.नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया एक्स पर अपना वीडियो शेयर कर पहले तो बिना नाम लिए बिहार के यूथ आइकॉन कह कर उनपर तंज कसा. उनकी ओर से शेयर किए गए वीडियो में बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में अपनी बात कहती दिख रही हैं. साथ ही अभ्यर्थियों पर हुए पटना में लाठीचार्ज को लेकर सरकार से सवाल भी कर रही है.
किस सरकार की दलाली में व्यस्त हैं?’
नेहा सिंह राठौर ने अपने वीडियो में कहा कि, “कहां हैं वो बिहार के मौका परस्त यूथ आइकॉन जिन्होंने बिहारी अस्मिता की बातें बोलकर बिहार को ठग लिया? आज जब बिहार का युवा सड़क पर रोजगार की लड़ाई लड़ते हुए लाठी खा रहा है तब किस सरकार की दलाली में व्यस्त हैं ये लोग? अब युवाओं की आवाज नहीं उठाएंगे?” नेहा सिंह राठौर आगे अपने वीडियो में कहती हैं, “बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर मेरे सवालों को अल्लर-बल्लर बोलने वालों के मुंह से बोली क्यों नहीं निकल रही है? कहां गायब हैं युवा बिहार चिराग पासवान? ये काम बहुत गलत हुआ है. बच्चों पर हाथ नहीं उठाना चाहिए.”
70वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा में छात्र अनियमितता का आरोप लगा कर पिछले कई दिनों से पटना में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन के दौरान इन छात्रों को अब तक कई बार पुलिस की लाठी भी खानी पड़ी है. आयोग ने एक सेंटर की परीक्षा रद्द की है. अभ्यर्थियों की मांग है कि सारे सेंटर की परीक्षा रद्द हो. जिस सेंटर की परीक्षा रद्द हुई है वहां का एग्जाम चार जनवरी को लिया जाना है.
ये भी पढ़ें… BPSC Students Protest: री- एग्जाम पर नीतीश के मंत्री का सामने आया बयान, प्रशांत किशोर के सवाल पर दिया ये जवाब