BPSC Protest: बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने को लेकर अभ्यर्थी लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. अभ्यर्थियों का साथ देने के लिए राजनीतिक पार्टियों में भी होड़ मची है. इस बीच जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर और पप्पू यादव में लगातार तानातानी देखी जा रही है. दोनों एक दूसरे पर खूब आरोप लगा रहे हैं. पप्पू यादव ने सबसे पहले प्रशांत किशोर को फ्रॉड किशोर बताया और अब उनकी तुलना कुत्ते-बिल्ली से कर दी है. वहीं पीके ने कहा है कि पप्पू यादव मेरी दहलीज पर गिड़गिड़ाते हुए आया करते थे.
मैं छात्रों पर प्राथमिकी नहीं होने दूंगा…
दरअसल पप्पू यादव ने अपने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में पप्पू यादव मुख्य सचिव से अभ्यर्थियों को लेकर क्या बात हुई उसकी चर्चा पत्रकारों से कर रहे हैं. इस दौरान वे बोलें कि मैं छात्रों पर प्राथमिकी नहीं होने दूंगा. इस बीच पप्पू यादव से पीके के बारे में सवाल पूछा गया तो वे भड़क गए और कहा कि किसका नाम ले रहे हो यार… कुत्ता बिल्ली का…
मेरी दहलीज पर गिड़गिड़ाते हुए मदद मांगने आए थे…
प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया है कि ‘पप्पू यादव उनकी दहलीज पर आकर मदद के लिए गिड़गिड़ाया करते थे. वे गलती से चुनाव जीत गए और अब बयानबाजी कर रहे हैं.’ पीके ने आगे कहा कि पप्पू यादव बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ सिर्फ फोटो खिंचवा रहे हैं, उनकी मदद नहीं कर रहे हैं. वे मेरी दहलीज पर गिड़गिड़ाते हुए मदद मांगने आए थे. चार बार प्रणाम करने आए और कहा कि भैया हमको मदद कीजिए. हमें बिहार की राजनीति में कोई जगह दीजिए.