BPSC Protest: धरनास्थल पर गुरु रहमान की एंट्री पर रोक, जानें पटना पुलिस ने क्यों लिया यह फैसला
BPSC Protest पटना पुलिस की ओर से भेजे गए नोटिस में साफ कहा गया है कि अगर गुरु रहमान साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं तो यह समझ जाएगा कि उन्होंने बीपीएससी की छवि को धूमिल करने की कोशिश की है.
BPSC Protest: पटना पुलिस ने गुरु रहमान गर्दनीबाग स्थित धरनास्थल पर प्रवेश पर रोक लगा दिया है. इससे पहले बीपीएससी छात्रों के आंदोलन में शामिल होने पर प्रशासन ने गुरु रहमान को नोटिस भेजा था. प्रशासन ने उनपर छात्रों को उकसाने का आरोप लगाते हुए कहा था कि जो बात आप अपने भाषण में कह रहे थे उसके पूरे साक्ष्य के साथ गर्दनीबाग थाना पहुंचने. जिला प्रशासन की ओर से यह नोटिस BNSS की धारा 94 के आधार पर भेजा गया है. नोटिस में लिखा गया है कि 28 दिसंबर को गर्दनीबाग थाना में पहुंचकर साक्ष्य प्रस्तुत करें. अगर गुरु रहमान बीपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी के साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं तो यह समझ जाएगा कि बीपीएससी की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं.
पटना पुलिस के नोटिश पर गुरु रहमान शनिवार को पटना पुलिस के समक्ष उपस्थित हुए. पुलिस की पूछताछ के बाद उन्होंने बताया कि पटना पुलिस ने 3 जनवरी तक धरनास्थल पर जाने से रोक दिया गया है. पटना पुलिस ने दो टूक कहा है कि आप अगर धरना स्थल पर गए तो आपके खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी.
गुरु रहमान की बिगड़ गई थी तबीयत
BPSC अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को खान सर का विरोध कर दिया था. यह विरोध उस वक्त तेज हुआ जब खान सर और गुरु रहमान धरना दे रहे छात्रों के समर्थन देने पहुंचे थे. लेकिन, उनके खिलाफ अभ्यर्थी आक्रोशित हो गए और सड़कों पर उतर आए और प्रदर्शन करने लगे. इस बीच गुरु रहमान की तबीयत बिगड़ने की भी खबर आई. उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उनके समर्थकों और छात्रों में घबराहट फैल गई.
ये भी पढ़ें… BPSC 70th re-exam को लेकर आज सीएम नीतीश कुमार से मिल सकता है अभ्यर्थियों का डेलिगेशन