BPSC Protest प्रशांत किशोर का पटना जिला प्रशासन ने एक बड़े प्लान पर बुलडोजर चला दिया है. इसके साथ ही उनके खिलाफ अब एफआईआर की कार्रवाई चल रही है. प्राप्त सूचना के अनुसार प्रशांत किशोर की ओर से पटना के मरीन ड्राइव में एक बा्र फिर से अनशन की तैयारी कर रहे थे.
इसको लेकर ही मरीन ड्राइव परटेंट सिटी बनाने का काम चल रहा था. लेकिन इसकी भनक पटना जिला प्रशासन को लग गई और प्रशासन के वरीय अधिकारियों के साथ पुलिस ने प्रशांत किशोर के टेंट सिटी को बसने से पहले ही उजाड़ दिया. इसको लेकर जन सुराज ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि जिस बिहार में गांधी ने चंपारण सत्याग्रह किया, उस बिहार में प्रशांत किशोर के आमरण अनशन से प्रदेश सरकार क्यों घबरा रही है? निजी जमीन पर बन रहे कैम्प का काम भी लोगों को पुलिस बल भेजकर रोका जा रहा है.