BPSC Protest: इस दिन अनशन तोड़ेंगे प्रशांत किशोर, जन सुराज ने जगह और समय का भी किया ऐलान

BPSC Protest: बीते 14 दिनों से अनशन कर रहे जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर कब अनशन तोड़ेंगे इस ऐलान हो गया है. बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं परीक्षा को दोबारा कराने को लेकर प्रशांत किशोर अभ्यर्थियों के समर्थन में अनशन कर रहे हैं.

By Paritosh Shahi | January 15, 2025 4:30 PM

BPSC Protest: प्रशांत किशोर 16 जनवरी (गुरुवार) को अपना अनशन समाप्त करेंगे. वो बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा में गड़बड़ी के खिलाफ आंदोलन कर रहे छात्रों के समर्थन में 14 दिनों से अनशन पर बैठे थे. उनकी पार्टी जन सुराज ने यह जानकारी दी. पार्टी ने बताया कि पीके गुरुवार को दोपहर 12 बजे जन सुराज आश्रम में आमरण अनशन समाप्त करेंगे. बता दें कि प्रशांत किशोर 2 जनवरी से अनशन पर बैठे थे, इस दौरान उनकी तबीयत भी काफी खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें प्राथमिक जांच के लिए पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

राज्यपाल से मिले थे जन सुराज के चीफ

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर आंदोलनरत छात्रों के एक शिष्टमंडल ने सोमवार को बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की थी. इस शिष्टमंडल में 12 छात्र शामिल थे. मुलाकात के बाद शिष्टमंडल में शामिल छात्रों ने दावा किया कि राज्यपाल ने आश्वस्त किया है कि संविधान के दायरे में न्याय दिलाया जाएगा. राजभवन से बाहर निकलने के बाद शिष्टमंडल में शामिल सुभाष ने बताया था कि राज्यपाल ने हमलोगों को करीब 40-45 मिनट का समय दिया और हमारी सारी बातें सुनी. हमारी मांगों को धैर्यपूर्वक सुनने के बाद उन्होंने आश्वस्त भी किया है कि संवैधानिक दायरे में रहते हुए, संबंधित अधिकारी तक यह मामला पहुंचाया जाएगा और उम्मीद रखिए कि आगे न्याय जरूर होगा.

इसे भी पढ़ें: राज्यपाल ने बीपीएससी अभ्यर्थियों दी बड़ी राहत, जानें क्या दिया आश्वासन

उन्होंने बताया था कि राज्यपाल ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का आमरण अनशन तुड़वाने की भी बात कही है. राज्यपाल ने प्रशांत किशोर की तबीयत पर भी चिंता जताई थी. पिछले 14 दिनों से प्रशांत किशोर अनशन पर हैं. राज्यपाल ने हमलोगों से कहा, “आपलोग निवेदन करिए कि प्रशांत किशोर अपना अनशन खत्म कर दें क्योंकि स्वास्थ्य से बढ़कर कुछ भी नहीं है.” जन सुराज अध्यक्ष मनोज भारती भी छात्रों के साथ राज्यपाल से मिले. बाहर निकलते ही उन्होंने मीडिया से बातचीत की और बताया कि राज्यपाल से 12 सदस्यों का शिष्टमंडल मिला और जिसमें से सुभाष ने सभी छात्रों की मांगों को राज्यपाल के सामने रखा.

इसे भी पढ़ें: पता चल गया खान सर का असली नाम, इस लीगल नोटिस ने सच्चाई ला दी सामने

Next Article

Exit mobile version