यह अनशन अब सिर्फ रि-एक्जाम तक नहीं रुकेगा, प्रशांत किशोर बोले- राहुल गांधी और तेजस्वी को भी करना चाहिए ये काम
BPSC Protest: प्रशांत किशोर ने प्रेस वार्ता में बताया कि राहुल गांधी व तेजस्वी यादव को इस छात्र आंदोलन का समर्थन करना चाहिए. ये लोगों के आने से छात्रों की आवाज और बुलंद हो जायेगी.
BPSC Protest: पटना गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति के पास बीपीएससी अभ्यर्थी व प्रशांत किशोर ने चौथे दिन भी अनशन जारी रखा. रविवार को सुबह करीब 10 बजे प्रशांत किशोर ने प्रेस वार्ता कर बताया कि यह अनशन अब सिर्फ रि-एक्जाम तक नहीं रुकेगा. हमलोग हर उस व्यक्ति की आवाज बनकर सामने आयेंगे. जिसको अपनी मांगों की वजह से सरकार के द्वारा लाठीचार्ज किया गया है. वहीं एक पत्रकार की तरफ से तेजस्वी यादव के सवाल पर प्रशांत किशोर ने राजनीतिक सवाल पूछने पर मना कर दिया.
प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि जो आदमी मुझे गाली दे रहा है, लेकिन इन छात्रों के समर्थन में खड़ा है. उससे मुझे कोई शिकायत नहीं है. देर रात 1.30 बजे 51 लोगों की टीम बनायी गयी है. जिसे युवा सत्याग्रह समिति का नाम दिया गया है. इस समिति के लोगों ने सभी बिहार छात्रों के समस्या की एक-एक समस्या की आवाज बनने की ठानी है.
‘राहुल गांधी व तेजस्वी यादव को इस आंदोलन का नेतृत्व करना चाहिए’
प्रशांत किशोर ने प्रेस वार्ता में बताया कि राहुल गांधी व तेजस्वी यादव को इस छात्र आंदोलन का समर्थन करना चाहिए. ये लोगों के आने से छात्रों की आवाज और बुलंद हो जायेगी. राजद के पास 70 विधायक है और कांग्रेस के पास 100 सांसद है. इन बड़े नेताओं में यह ताकत है कि एक बार में गांधी मैदान में पांच लाख लोग बुला सकते है. हमलोग उनके पीछे खड़े हो जायेंगे. यह लड़ाई कोई दल या विचारधारा की नहीं है. हम सभी अनशनकारियों ने खुला ऑफर दिया है, जो नेतृत्व करना चाहता है वे कर सकता है. चाहे वे राहुल गांधी हो, लेफ्ट के नेता हो, या फिर तेजस्वी यादव हो.
Also Read: प्रशांत किशोर के करीबी नेता के ठिकानों पर रेड, आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का है आरोप