Video: कंबल ओढ़ सो रहे थे प्रशांत किशोर, कोहरे के बीच अचानक पहुंची पुलिस और ऐसे टांग कर ले गई

BPSC Protest Video: बिहार में बीपीएससी परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर बैठे थे. इस बीच सोमवार सुबह 4 बजे पटना पुलिस धरनास्थल पहुंच प्रशांत किशोर को हिरासत में ले ली. जिसका वीडियो आप देख सकते हैं.

By Abhinandan Pandey | January 6, 2025 9:11 AM
an image

BPSC Protest: बिहार में बीपीएससी परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे थे. इसी बीच सोमवार सुबह 4 बजे पटना पुलिस धरनास्थल पहुंची और उन्हें हिरासत में ले लिया. भीषण ठंड में प्रशांत किशोर कंबल में सो रहे थे. इस बीच पटना पुलिस हिरासत में लेकर पटना एम्स ले गई. जहां अनशन तोड़वाने का प्रयास किया गया लेकिन प्रशांत किशोर ने इनकार कर दिया. पटना पुलिस PK को लेके अब नौबतपुर की ओर आगे बढ़ रही है.

बता दें कि प्रशांत किशोर 2 जनवरी से भूख हड़ताल पर हैं. पटना पुलिस ने सोमवार सुबह 4 बजे गांधी मैदान पहुंचकर उन्हें वहां से जबरन हटाया है. इस दौरान पुलिस को भी भारी विरोध का सामना करना पड़ा है. वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि एक पुलिस वाले ने प्रशांत किशोर को थप्पड़ भी जड़ा है. उसके बाद जबरन धरनास्थल से उठाकर एंबुलेंस में बैठाया.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-06-at-08.56.54.mp4
https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-06-at-08.05.35-1.mp4

Also Read: प्रशांत किशोर गिरफ्तार, गांधी मैदान से उठा एम्स ले गई पटना पुलिस

Exit mobile version