BPSC Protest: बिहार में बीपीएससी परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे थे. इसी बीच सोमवार सुबह 4 बजे पटना पुलिस धरनास्थल पहुंची और उन्हें हिरासत में ले लिया. भीषण ठंड में प्रशांत किशोर कंबल में सो रहे थे. इस बीच पटना पुलिस हिरासत में लेकर पटना एम्स ले गई. जहां अनशन तोड़वाने का प्रयास किया गया लेकिन प्रशांत किशोर ने इनकार कर दिया. पटना पुलिस PK को लेके अब नौबतपुर की ओर आगे बढ़ रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस पदाधिकारी ने बल प्रयोग भी किया और शुरुआती दौर में अज्ञात स्थान पर ले जाने की बात कही गई. प्रशांत किशोर को एंबुलेंस के जरिए गांधी मैदान से ले जाया गया है. इस दौरान धरनास्थल पर खूब बवाल देखने को मिला.
Also Read: सर्द रात में सड़क पर उतरे बिहार के ये एसपी, तीन हजार गाड़ियों से वसूले इतने लाख जुर्माना
बीपीएससी अभ्यर्थियों के पक्ष में अनशन पर बैठे थे प्रशांत
बता दें कि प्रशांत किशोर बीपीएससी अभ्यर्थियों के पक्ष में आवाज बुलंद कर रहे थे. पिछले 5 दिनों से वे बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे थे. आधी रात के बाद करीब 4 बजे सुबह प्रशांत किशोर को हिरासत में लेने के लिए पटना पुलिस की टीम गांधी मैदान पहुंची और उनको जबरन अपने साथ ले गई. जानकारी के मुताबिक लगभग 10 थानों की पुलिस गांधी मैदान पहुंची थी.