BPSC Protest: छात्रों के समर्थन में एक बार फिर उतरे सुपरस्टार खेसारीलाल यादव, लिखा- नौकरी नहीं दे सकता, लेकिन…
BPSC Protest: 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग के साथ छात्रों का प्रदर्शन जारी है. अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को आज पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें कोर्ट से कंडिशनल बेल भी मिल गई है. अब छात्रों के समर्थन में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल ने एक बार फिर आवाज उठाई है. जानिए उन्होंने क्या कहा?
BPSC Protest: 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग के साथ अभ्यर्थी राजधानी पटना में बीते 13 दिसंबर से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रोटेस्ट की वजह से बिहार की सियासत भी गरमा गई हैं. अभ्यर्थियों के इस प्रदर्शन को कई नेताओं का समर्थन भी मिला है. बीते 5 दिनों से प्रशांत किशोर छात्रों के समर्थन में अनशन पर थे. आज सुबह-सुबह पटना पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर के ले गई है. हालांकि, सिविल कोर्ट से उन्हें जमानत भी मिल गई है. नेताओं के साथ अब फिल्म अभिनेता भी छात्रों के समर्थन में खुल कर सामने आने लगे हैं. भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अभ्यर्थियों का समर्थन कर रहे हैं. अब एक बार फिर खेसारी ने एक पोस्ट में लिखा है कि वे बिहार के उज्जवल भविष्य के साथ हैं.
छात्रों के समर्थन में खेसारी लाल यादव ने उठाई आवाज
खेसारी ने अपने एक्स अकाउंट पर फिर एक पोस्ट करते हुए लिखा है, “ना जात हूं, ना पात हूं… मैं बिहार के हमारे उज्जवल भविष्य के साथ हूं! आप जहाँ खोजियेगा, वहां आपको खेसारी आपकी आवाज बनकर खड़ा मिलेगा. मैं ना नौकरी दे सकता हूं, ना घर में अनाज पंहुचा सकता हूं, लेकिन मैं अपने क्षमता अनुसार हर उस ममता और अपने भाइयों का आवाज जरूर बन सकता हूं.”
उन्होंने आगे लिखा, “हम जब हम दूसरे राज्यों में होते हैं, तो हम बिहारी होते हैं, लेकिन जब अपने घर बिहार में आते हैं, तो जात-पात की दीवारें हमें अलग-अलग कर देती हैं. इसका राजनीतिकरण होने से बचिए और बचाइए, बात बिहार के आने वाले कल की है! मैं एक अनपढ़ होकर जाग गया, पर मेरा सवाल उन सबों से है जो पढ़े-लिखे हैं, वो कब जागेंगे? अब वक्त आ गया है कि हम सब मिलकर बिहार को उन्नति की ओर ले जाएं. भगाओ, भागो मत!”
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
‘ना फलनवा कामे आई, ना चिलनवा…’
इससे पहले भी खेसारी ने पोस्ट के माध्यम से छात्रों का समर्थन किया था. उन्होंने तब लिखा था, “ना फलनवा कामे आई, ना चिलनवा… उल्टा आप सब के इमोशन के वैल्यू देने के बजाये, आपके इमोशन को बझायेगा लोग. आ तब तक बझायेगा लोग जब तक आप कोई नया नेता ना पैदा कर दें या और कमजोर ना हो जाये. इसलिए किसी के सहारे नहीं रहिये, अपना डंडा और उसमे अपना झंडा हर जिले में मजबूत कीजिए और हा, लॉलीपॉप लेके बुड़बक मत बनियेगा. लड़ाई हक़ की हैं. ठीक हैं !”
ALSO READ: Video: हिरासत में लिए गए अभ्यर्थियों का पहला वीडियो आया सामने, पुलिस पर लगाया बर्बरता का आरोप