Video: छात्र आंदोलन के हीरो बन गए PK! सिविल कोर्ट के बाहर हजारों की संख्या में जुटे छात्र और समर्थक 

BPSC Protest: छात्रों के समर्थन में अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को आज सुबह पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, सिविल कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दे दी है. लेकिन, पीके बेल बॉन्ड पर साइन करने से इनकार कर रहे हैं. इस दौरान सिविल कोर्ट के बाहर हजारों की संख्या में उनके समर्थक और छात्र इकट्ठा हो गए हैं.

By Aniket Kumar | January 6, 2025 2:49 PM
https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/Yt1YAWEphLmoJxeL.mp4

BPSC Protest: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार, उनको पटना सिविल कोर्ट से सशर्त जमानत मिली है. लेकिन, वे बेल बॉन्ड पर साइन करने से इनकार कर रहे हैं. सिविल कोर्ट के बाहर हजारों की संख्या में छात्र और उनके समर्थक इकट्ठा हो गए हैं. भीड़ को देखकर साफ लगता है कि पीके इस छात्र आंदोलन के हीरो बनते दिख रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version