BPSC Protest: 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग के साथ आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को आज यानी सोमवार की सुबह जब वह सो रहे थे तब पटना पुलिस ने अचानक कार्रवाई करते हुए पहले हिरासत में लिया और फिर बाद में गिरफ्तार कर लिया. उन्हें इलाज के लिए पटना AIIMS में भर्ती कराया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान गांधी मैदान में प्रशांत किशोर के साथ सैकड़ों छात्र और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी अरविंद ठाकुर भी मौजूद थे.
गिरफ्तारी से पहले पीके को थी यह समस्या
अनशन के दौरान प्रशांत किशोर का लगातार चेकअप किया जा रहा था, इस दौरान उन्होंने खुद यह स्पष्ट किया था कि उन्हें थोड़ी खांसी और एलर्जी है. इसके अलावा उन्हें कोई गंभीर दिक्कत नहीं है और वह अपनी मांगों को लेकर अडिग हैं. बता दें, पटना जिला प्रशासन ने पीके से अनशन खत्म करने की अपील की थी, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया. पीके पर आरोप है कि प्रशासन ने उन्हें और उनके समर्थकों को गांधी मैदान से हटकर धरना के लिए निर्धारित स्थल गर्दनीबाग में जाने के लिए नोटिस दिया था. प्रतिबंधित क्षेत्र में गैर कानूनी ढंग से धरना देने के कारण गांधी मैदान थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. प्रशासन द्वारा कई बार आग्रह करने और पर्याप्त समय देने के बाद भी जगह खाली नहीं किये जाने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
सीएम नीतीश से मिलना चाहते हैं पीके
पीके ने शुक्रवार को कहा था कि जब तक छात्रों की मांग पूरी नहीं हो जाती वह अपना अनशन जारी रखेंगे. उन्होंने ये भी कहा था कि उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार को छात्रों से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए. प्रशांत किशोर ने बताया कि अगर मुख्यमंत्री उनसे मिलकर कोई समझौता करते हैं और छात्र उस समाधान से सहमत होते हैं तो वह अपना अनशन खत्म कर देंगे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
13 दिसंबर को हुई थी परीक्षा
बता दें, 13 दिसंबर 2024 को पटना के बापू भवन परीक्षा केंद्र पर 70वीं बीपीएससी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह फैलने के बाद परीक्षा को लेकर विवाद खड़ा हुआ. इसके चलते कई छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार किया. बीपीएससी ने बापू भवन में दोबारा परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया, लेकिन छात्रों ने पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग के साथ विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.