BPSC Protest: बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को आज सुबह पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनकी गिरफ्तारी के बाद पटना में फिलहाल तनावपूर्ण माहौल है. पीके की गिरफ्तारी के बाद पटना पुलिस ने गांधी मैदान में वह जगह खाली करा दी, जहां पीके अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे थे. प्रशासन ने उन्हें अवैध रूप से गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन करने के आरोप में हिरासत में लिया है. प्रशासन के अनुसार, पीके को जगह खाली करने का नोटिस जारी किया गया था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया. अब उनकी गिरफ्तारी के बाद भी छात्र और समर्थक अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और मीडिया से बात कर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
पीके की गिरफ्तारी से नाराज हुए समर्थक
पटना पुलिस की इस कार्रवाई से प्रशांत किशोर के समर्थक आक्रोशित हैं और सोशल मीडिया पर भी विरोध प्रदर्शन जता रहे हैं. प्रशांत किशोर के समर्थक ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “जब प्रशांत किशोर को हिरासत में लिया गया तो उनका चश्मा फेंक दिया गया. जब मैं चश्मा लेने गया तो मुझे चोट लग गई और उन्होंने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया. हमें नहीं पता कि प्रशांत किशोर को कहां ले जाया गया है…” वहीं, एक अन्य समर्थक ने कहा, “उन्होंने कोई गैरकानूनी काम नहीं किया. वे सत्याग्रह कर रहे थे, लेकिन सरकार डरी हुई है. हम नहीं जानते कि पुलिस उन्हें कहां ले गई, हम इसका विरोध कर रहे हैं.”
जन सुराज पार्टी ने पुलिस पर लगाया ये आरोप
दूसरी तरफ जनसुराज पार्टी ने यह दावा किया है कि पटना पुलिस ने पीके समर्थकों पर लाठीचार्ज भी किया है. इससे पहले गांधी मैदान में प्रशांत किशोर के साथ मारपीट भी की गई. पुलिस वाले ने थप्पड़ भी मारे. माना जा रहा है कि इस घटना के बाद सियासी बवाल होना तय है. फिलहाल पटना में तनावपूर्ण माहौल है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा बीपीएससी का मामला
बता दें, बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर शीर्ष अदालत में याचिका दायर की गई है. जिसमें परीक्षा में बड़े स्तर पर धांधली का आरोप लगाया गया है. सुप्रीम कोर्ट के किसी रिटायर्ड जज की निगरानी में जांच कराने की मांग की गई है. साथ ही पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के मामले में जिले के डीएम और एसपी के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की गई है.