18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC अभ्यर्थियों को लेकर सीएम कार्यालय जाएंगे जनसुराज के नेता, जानिए PK की पार्टी ने क्या दिया अल्टीमेटम…

BPSC News: बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग को लेकर जनसुराज पार्टी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अल्टीमेटम दे दिया है. अभ्यर्थियों के साथ वो सीएम कार्यालय पहुंचेंगे.

BPSC अभ्यर्थियों के द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन और उनकी मांग का मामला गरमाता जा रहा है. एकतरफ जहां प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज का विरोध कई सियासी दल कर रहे हैं तो वहीं अब प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी की ओर एक पत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेजा गया है जिससे अब इस मामले के और अधिक गरमाने के आसार हैं. जनसुराज के अध्यक्ष मनोज कुमार भारती ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर शनिवार को 12 बजे तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो जनसुराज परीक्षार्थियों के साथ आंदोलन का भी हिस्सा बनेगा और सीएम कार्यालय की ओर भी कूच करेगा.

जनसुराज अध्यक्ष ने सीएम को लिखा पत्र

70वीं बीपीएससी परीक्षा पूरी तरह रद्द करके फिर से परीक्षा आयोजित कराने की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग में जमे बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज भी है. प्रशांत किशोर खुद इन अभ्यर्थियों के पास जा चुके हैं. वहीं अब जनसुराज पार्टी के अध्यक्ष मनोज भारती ने सीएम नीतीश कुमार को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज करने की निंदा करते हुए परीक्षार्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल से मिलने और उनकी मांगों पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है.

मुख्यमंत्री को दिया अल्टीमेटम

वहीं जनसुराज अध्यक्ष ने सीएम नीतीश कुमार को अल्टीमेटम भी दिया है कि अगर 28 दिसंबर 2024, दोपहर 12 बजे तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद BPSC अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात नहीं करते हैं और इसका उचित समाधान नहीं निकालते हैं तो वो खुद परीक्षार्थियों को लेकर उनसे मिलने सीएम कार्यालय पहुंचेंगे.

BPSC ने कहा- परीक्षा रद्द नहीं होगी

बता दें कि 70वीं बीपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर विवाद छिड़ा है. पटना के एक सेंटर पर फिर से परीक्षा आयोजित की जा रही है. जबकि अभ्यर्थियों की मांग है कि पूरे परीक्षा को रद्द करके फिर से नये तरीके से परीक्षा आयोजित की जाए. लेकिन बीपीएससी अध्यक्ष ने साफ कर दिया है कि पूरी परीक्षा रद्द नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें