18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC PT परीक्षा को दो पाली में कराने का हो रहा विरोध, अभ्यर्थियों ने Twitter पर चलाया हैशटैग अभियान

बीपीएससी परीक्षा के अभ्यर्थियों का कहना है की अभी तक यूपीएससी या किसी भी राज्य स्तरीय सिविल सेवा की पीटी परीक्षा सिर्फ एक ही पाली में होती आयी है. बीपीएससी की परीक्षा दो दिन होने से समस्या यह है कि दोनों के प्रश्न पत्र का स्तर अलग-अलग होगा.

बीपीएससी की 67 वीं पीटी परीक्षा दो दिन में दो पाली में कराने एवं परसेंटाइल सिस्टम लागू करने की जब से घोषणा हुई है तब से छात्रों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में सोमवार को दिन भर हजारों अभ्यर्थियों ने ट्विटर पर हैशटैग अभियान चलाया जिसका हैशटैग #BPSC_PT_IN_ONE_SHIFT था.

#BPSC_PT_IN_ONE_SHIFT

राष्ट्रीय छात्र एकता मंच के अध्यक्ष छात्र नेता दिलीप कुमार ने बताया कि इस हैशटैग #BPSC_PT_IN_ONE_SHIFT पर लगभग एक लाख साठ हजार से अधिक ट्वीट हुआ है. दिलीप कुमार ने कहा कि बीपीएससी परीक्षा के समस्त अभ्यर्थियों की ये मांग है कि बीपीएससी पीटी परीक्षा सिर्फ एक दिन और एक ही पाली में आयोजित होनी चाहिए.

परसेंटाइल सिस्टम घातक

वहीं छात्रों ने परसेंटाइल सिस्टम को घातक बताया है. छात्रों का कहना है की इस में अभ्यर्थियों के वास्तविक अंक पर मूल्यांकन नहीं होगा बल्कि आभासी अंक पर मूल्यांकन किया जाएगा. बीपीएससी की परीक्षा दो दिन होने से समस्या यह है कि दोनों के प्रश्न पत्र का स्तर अलग-अलग होगा.

सिविल सेवा की पीटी परीक्षा एक ही पाली में होती आयी है

छात्रों का कहना है की अभी तक यूपीएससी या किसी भी राज्य स्तरीय सिविल सेवा की पीटी परीक्षा सिर्फ एक ही पाली में होती आयी है. खेल के बीच में नियम नहीं बदले जाते. एक बार पीटी परीक्षा हो चुकी है लेकिन पेपर लीक के कारण उसे रद्द करना पड़ा था. अब अचानक से नियम बदल नहीं सकते. कोई भी नया नियम लागू करने से पहले उसे राज्य कैबिनेट से पारित कराना होता है.

Also Read: BPSC 67th Prelims Date : बीपीएससी ने जारी की प्रीलिम्स परीक्षा की नयी तिथि, बदलें कई नियम भी
बीपीएससी परीक्षा की तिथि यूपीएससी मुख्य परीक्षा के आसपास

इसके साथ ही बीपीएससी पिटी परीक्षा की तिथि भी यूपीएससी मुख्य परीक्षा के आसपास रखी गई है. इससे अभ्यर्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. दिलीप कुमार ने कहा कि अगर इस फैसले को वापस नहीं लिया गया तो 25 अगस्त को आयोग कार्यालय में आंदोलन किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें