BPSC 70th re-exam को लेकर बीपीएससी अभ्यर्थी फिर उतरेंगे सड़क पर, गुरु रहमान और खान सर ने संभाला मोर्चा
BPSC 70th re-exam खान सर भी आज सुबह बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे हैं. उन्होंने भी बीपीएससी अभ्यर्थियों को अपना समर्थन देते हुए कहा कि अब आर पार की लड़ाई होगी. छात्रों की जो मांग है वो जायज है. आयोग को इसपर विचार करनी चाहिए.
BPSC 70th re-exam: बीपीएससी अभ्यर्थी आज (शुक्रवार 27 दिसंबर) फिर अपनी मांग को लेकर सड़क पर उतर सकते हैं. गुरु रहमान और खान सर खुसकर अब इनके समर्थन में सड़क पर उतर गए हैं. आज के मार्च में प्रशांत किशोर नहीं शामिल होंगे. प्रशांत किशोर गुरुवार को ही धरने स्थल पर जाकर छात्रों के साथ मार्च में शामिल होने की बात कही थी. खान सर भी आज सुबह बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे हैं. उन्होंने भी बीपीएससी अभ्यर्थियों को अपना समर्थन देते हुए कहा कि अब आर पार की लड़ाई होगी. छात्रों की जो मांग है वो जायज है. आयोग को इसपर विचार करनी चाहिए.
खान सर ने प्रभात खबर के साथ बातचीत में कहा कि छात्रों का मात्र एक कसूर है कि वे मासूम है. एक सवाल पर उन्होंने कहा कि आयोग को लगता है कि सब कुछ सही हुआ है तो वो सीसीटीवी फुटेज क्यों नहीं जारी कर रहा है. छात्र भी तो वही मांग कर रहे हैं. फिर आयोग क्यों नहीं वीडियो फुटेज जारी कर दे रहा है. खान सर ने कहा कि 70वीं बीपीएससी की परीक्षा कई प्रकार की धांधली हुई है. पटना के परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्रों की अनियमितता से लेकर प्रदेश के कई परीक्षा केंद्रों को लेकर शिकायतें आई. इसके बावजूद सिर्फ पटना केंद्र की परीक्षा को रद्द किया गया. उन्होंने आगे कहा कि इसी कारण बीपीएससी से छात्र पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. परीक्षा की पारदर्शिता को सुनिश्चित करने सहित कदाचार पूर्ण परीक्षा के लिए ठोस उपाय करने की मांग की जा रही है.
इधर, छात्रों के मार्च को देखते हुए बीपीएससी कार्यालय के सामने सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पुलिस बलों की तैनाती की गई है.
ये भी पढ़ें.. BPSC 70th Exam: बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ ‘मार्च’ में शामिल होंगे प्रशांत किशोर, देखिए वीडियो और क्या कुछ कहा