BPSC Parotest: पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर जन सुराज पटना उच्च न्यायालय पहुंची, याचिका दायर

जन सुराज की ओर से अधिवक्ता प्रणव कुमार ने पटना उच्च न्यायालय में अनुच्छेद 226 के तहत रिट याचिका दायर कर 70वीं BPSC परीक्षा को रद्द कर पुनर्परीक्षा कराने की मांग की है.

By RajeshKumar Ojha | January 9, 2025 8:33 PM

BPSC छात्रों की मांगों को लेकर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर 2 जनवरी से लगातार आमरण अनशन पर है. इस बीच 6 जनवरी को सत्याग्रह स्थल से उनकी गिरफ्तारी हुई और शाम तक कोर्ट से जमानत भी मिल गया. प्रशांत किशोर अस्पताल में भर्ती हैं और छात्रों की मांगों को लेकर उनका अनशन लगातार जारी है.

पटना उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया

इसी बीच जन सुराज अब BPSC के इस मुद्दे को लेकर पटना उच्च न्यायालय भी पहुंच गई है. जन सुराज पार्टी ने BPSC छात्रों की पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर अब पटना उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है और एक याचिका दायर की है.

अनुच्छेद 226 के तहत रिट याचिका दायर की गई

जन सुराज की ओर से अधिवक्ता प्रणव कुमार ने पटना उच्च न्यायालय में अनुच्छेद 226 के तहत रिट याचिका दायर कर 70वीं BPSC परीक्षा को रद्द कर पुनर्परीक्षा कराने की मांग की है. इसके साथ ही कोर्ट से अनुरोध किया है कि जब तक पुनर्परीक्षा न हो जाए तब तक परीक्षा के परिणाम घोषित नहीं किए जाए.

ये भी पढ़े… BPSC Protest: प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी और तेजस्वी से की ये मांग, पढ़िए क्यों कहा मंच पर सबका स्वागत है

Next Article

Exit mobile version