BPSC Students Protest: आयोग की व्यवस्था पर भड़के खान सर, बोले- नीतीश कुमार को बर्बाद कर रहा बीपीएससी
BPSC Students Protest: पटना में बीपीएससी के स्टूडेंट्स पर पिछले दिन हुए लाठीचार्ज को याद कर खान सर रोने लगे. खान सर ने पुलिस से अपील करते हुए बीपीएससी को अयोग्य बता दिया.
BPSC Students Protest: बिहार पुलिस के रवैये से खान सर का कलेजा जल उठा है. पटना में खान सर ने एक मीडिया रिपोर्टर से बातचीत के दौरान कहा कि नीतीश कुमार को BPSC पूरी तरह से बर्बाद कर रही है. BPSC का यही हाल रहेगा तो सीएम का नाम डूब जाएगा. पटना में बीपीएससी के स्टूडेंट्स को जिस तरह से दौड़ा-दौड़ा कर पुलिस के द्वारा पीटा जा रहा है. लड़कियों को भी नहीं छोड़ा गया. इस लाठीचार्ज की घटना में कई अभ्यर्थी बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. देखिए एक शख्स की तो जान भी चली गई है. जिस तरह से पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर में BPSC परीक्षा की तैयारी कर रहे 25 वर्षीय सोनू कुमार ने आत्महत्या कर ली. पटना से जो खुदखुशी की खबर निकल कर आई थी, उसे आप आत्महत्या नहीं कह सकते है. वह हत्या है.
खान सर आयोग की व्यवस्था पर भड़के
खान सर ने कहा कि BPSC को सबसे पहले हम कहेंगे कि एक नोटिफिकेशन निकाल कर कहे कि हम सीएम से भी ऊपर है. हम केकरो नहीं सुनेंगे. जिसको जो करना है कर लें. बीपीएससी आजकल सीएम नीतीश कुमार से भी ऊपर समझ रही है. सीएम नीतीश कुमार वैकेंसी निकाल रहे है और BPSC अपनी मर्जी चला रही है. खान सर ने आगे कहा कि बीपीएसी सीएम नीतीश कुमार की छवि खराब करने पर लगी है. बीपीएससी का यही रवैया रहेगा तो सीएम नीतीश कुमार का नाम डूबो देगा. खान सर ने आगे कहा कि BPSC सबसे अयोग्य आयोग है. आयोग कहती है कि स्टूडेंट अराजक है, नन सिरीएस है. शिक्षक बोले तो माफिया है.
बच्चों पर हुए लाठीचार्ज की घटना पर रो पड़े खान सर
खान सर ने कहा कि पटना में जिस तरह से लड़कियों को पीटा गया है, अगर आप देखिएगा तो मर्माहत हो जाइएगा. पुलिस वालों को हम हाथ जोड़कर कहेंगे कि आप लोगों का भी बाल बच्चा होगा. कम से कम बच्चियों को तो छोड़ दीजिए. इतनी बुरी तरह से नहीं पीटना चाहिए. खान सर ने रोते हुए कहा कि मेरा अपना विद्यार्थी सोनू जिसका रैंकर में गिनती था, जब 20 हजार बच्चों का टेस्ट लिया जाता था तो उसका 200 कभी 250 रैंक आता था. उसका एसडीएम बनना पक्का था. मृतक सोनू के घर का जिक्र करते हुए खान सर ने कहा कि जब उसके घर की स्थिति देखकर आपका भी कलेजा फट जाएगा. दो बहनें है. उसकी मां तड़प रही है.
मीडिया के एक सवाल पर खान सर ने कहा कि सिस्टम के वजह से सोनू को मरना पड़ा तो उसे आप खुदकुशी कैसे कह सकते है. उसे हत्या कहा जाएगा. सिस्टम, समाज, सुसाइटी आयोग इतना टार्चर कर दिया कि उसे सुसाइट करना पड़ा. कल से मैं खाना तक नहीं खा पा रहा हूं. सिस्टम की वजह से मेरा छात्र सोनू चला गया. हालांकि खान सर ने सोनू के परिवार वालों का खर्चा चालाने की बात कही है. खान सर ने पूरी तरह से बीपीएसी को अयोग्य बताया है.